Maharashtra Weather News: देशभर से मानसून की विदाई हो चुकी है. इसके साथ ही मौसम में परिवर्तन आया है सुबह-शाम हल्की ठंड होने लगी है. इसी बीच भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई सहित देश के अन्य राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. कुछ राज्यों में हल्की तो कई जगहों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है. मुंबई के कई हिस्सों में रविवार शाम को भी मध्यम दर्जे की बारिश हुई जो दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी से जुड़ी है.


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुंबई केंद्र ने मुंबई के कुछ हिस्सों में सोमवार को शाम या रात के समय बारिश होने या गरज-चमक के साथ आंधी आने की संभावना जताई है. महानगर के कुछ हिस्सों में रविवार शाम को हल्की या मध्यम दर्जे की बारिश हुई.


मुंबई के अलावा इन जिलों में भी होगी बारिश
आईएमडी ने सोमवार को पालघर, ठाणे, धुले और नासिक जिलों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ आंधी आने के उपरांत हल्की बारिश होने की संभावना के तहत ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. पूर्वानुमान के मुताबिक, राज्य के शेष जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव से क्षेत्र में बारिश की संभावना बन रही है. मौसम विभाग की मानें तो मौसम का मिजाज अगले तीन से चार दिन तक ऐसा ही बना रहने वाला है.


बीते गुरुवार को भी हुई थी बारिश
रविवार से पहले मुंबई में बीते गुरुवार को भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिली थी. गुरुवार रात को 8 से 9 बजे के बीच 5 मिमी बारिश देखने को मिली थी. इसके अलावा शिवरी में 70 मिमी, वडाला में 69 मिमी, दादर में 60 मिमी, बांद्रा में 65, मलाड में 63 मिमी, सांताक्रूज 49 मिमी बारिश देखने को मिली थी. अचानक हुई बारिश की वजह से निचले इलाकों में जलभराव हो गया था. 


यह भी पढ़ें: एक दो दिन में हो सकती है महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा, CM शिंदे ने आज बुलाई कैबिनेट की बैठक