Vile Parle Fire: मुंबई (Mumbai) के विले पार्ले में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर एक फ्लाईओवर के नीचे मंगलवार को आग लग गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ. दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा कि आग ने सहारा होटल के पास अंधेरी-विले पार्ले पुल के नीचे खड़े कबाड़ वाहनों को शाम चार बजे के आसपास अपनी चपेट में ले लिया.


अधिकारी ने कहा कि आग कबाड़ सामग्री और फ्लाईओवर के नीचे खड़े वाहनों तक सीमित थी और 15 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया गया. अधिकारी ने आगे कहा कि दमकल विभाग को शाम करीब चार बजे घटना के बारे में सूचना मिली जिसके तुरंत बाद दमकल की एक गाड़ी घटनास्थल पर भेजी गई. घटना से हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया.


आज ही सिलेंडर फटने से लगी थी आग


आज सुबह ही मुंबई के विले पार्ले इलाके में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आग लग गई थी. इस घटना में 5 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को वाईएन देसाई हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट किया गया था. विलेपार्ले (ई) में आज सुबह करीब 6 बजे सिलेंडर ब्लास्ट हुआ. बीएमसी के मुताबिक सभी घायलों की हालत स्थिर है.


इस मामले में निगम के एक अधिकारी ने बताया कि उक्त घटना वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के पास स्थित न्यू कल्पना चॉल में सुबह छह बजे के आसपास हुई. अधिकारी ने बताया कि 27 से 45 वर्ष की आयु के पांच लोग इस हादसे में घायल हो गये, जिन्हें पास के वी. एन. देसाई अस्पताल ले जाया गया. घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.


गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी कुर्ला पश्चिम में आग लग गई थी. कुर्ला के साकीनाका में खैराकी रोड पर एक कबाड़ के गोदाम में भी आग लगने की घटना सामने आई थी. इस हादसे में 20 से अधिक टिन शेड जल गए थे.  यह आग कुर्ला के तिलक नगर रेल व्यू कॉरपोरेट हाउसिंग सोसाइटी में लगी थी. इस आग लगने की घटना के बाद लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया था. 


Bharat Jodo Yatra: महाराष्ट्र पहुंचे राहुल गांधी, नांदेड़ के गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद शुरू की भारत जोड़ो यात्रा