Mumbai Unlock: बीते एक महीने से मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर के चलते शहर में कई पाबंदियां लगाई गई थी. लेकिन अब मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने मंगलवार को कहा कि जल्द ही शहर में लगी सभी पाबंदियों को हटा दिया जाएगा. किशोरी पेडनेकर ने एक कॉन्फ्रेस कर इसकी जानकारी दी.
उन्होंने कहा, ''मुंबईवासियों के लिए खुशखबरी है. इस महीने के अंत तक मुंबई को अनलॉक कर दिया जाएगा. हमने निर्णय ले लिया है, लेकिन इसके बाद भी लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा. ''
मुंबई में गिरे कोरोना के मामले
मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर अब कमजोर पड़ती दिख रही है. कोरोना के ताजा मामलों में अब लगातार गिरावट देखी जा रही है. सोमवार को शहर में कोरोना के ताजा मामले 500 से भी नीचे दर्ज किए गए. बीते 39 दिनों में कोरोना के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं. मुम्बई में सोमवार को कोरोवा के 356 नए मामले सामने आए जो 21 दिसंबर, 2021 के बाद सबसे कम दैनिक मामले हैं. पिछले साल 21 दिसंबर को, जब तीसरी लहर शुरू हुई थी तब मुम्बई में 321 मामले सामने आये थे. सोमवार को शहर में पांच मरीजों की जान भी गई.
यह भी पढ़ें
Lata Mangeshkar: राज्यसभा में बोले PM मोदी, कांग्रेस ने किया था लता मंगेशकर के भाई का अपमान