Mumbai Corona Cases: पूरे देश में जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं वहीं देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई में भी लगातार चार दिनों तक के मामलों में गिरावट देखने के बाद कल अचानक 40% की उछाल देखने को मिली है. जानकारी के मुताबिक बुधवार को मुंबई में 16420 नए कोरोना के केस मिले हैं, वहीं 50000 के आंकड़े से महज कुछ ही कम महाराष्ट्र में 46723 नए केस मिले हैं, जो मंगलवार की तुलना में 35% ज्यादा हैं.


मुंबई में चार दिन मामलों में गिरावट के बाद अचानक उछाल


मामले को लेकर जानकारों ने कहा कि मुंबई में पिछले 1 महीने से बुधवार के दिन ज्यादा केस मिलने का ट्रेंड है, इसी वजह से कल भी मामले ज्यादा मिले. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जनता से अपील की है कि वह कोरोना संक्रमण के प्रति अपनी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखें. राज्य के लिए चिंता की बात यह भी है कि इस दौरान कोरोना से होने वाली मौतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. जानकारी के मुताबिक बुधवार को राज्य में 32 मौतें दर्ज की गई हैं, जो नवंबर 30 के बाद सबसे ज्यादा हैं. वहीं मुंबई में 7 मौतें हुई हैं.


राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोग ढील की उम्मीद न करें


बढ़ते मामले को लेकर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र में आज 46,000 के करीब कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, इसलिए लोगों को प्रतिबंधों में ढील की उम्मीद नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ज्यादातर कोरोना के मरीज गंभीर नहीं हैं.


यह भी पढ़ें-


Maharashtra Corona News: कोरोना संकट के बीच स्कूल बसों के टैक्स को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने किया बड़ा फैसला


Maharashtra Corona News: कोरोना संकट के बीच स्कूल बसों के टैक्स को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने किया बड़ा फैसला