Cyber Fraud News: मुंबई (Mumbai) में 49 वर्षीय एक महिला को दिवाली के लिए मिठाई खरीदते समय ऑनलाइन धोखाधड़ी में 2.4 लाख रुपये का नुकसान हो गया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मुंबई के उपनगर अंधेरी में रहने वाली पूजा शाह ने रविवार को भोजन पहुंचाने वाली ऐप पर मिठाई का ऑर्डर दिया और ऑनलाइन एक हजार रुपये का भुगतान करने की कोशिश की, लेकिन भुगतान असफल (ट्रांजैक्शन फेल) हो गया.
OTP साझा करने के बाद नकाल लिए गए रुपये
उन्होंने बताया, इसके बाद महिला को ऑनलाइन मिठाई की दुकान का नंबर मिला. फोन उठाने वाले व्यक्ति ने उन्हें अपने क्रेडिट कार्ड की संख्या और फोन पर प्राप्त एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) साझा करने के लिए कहा. जानकारी साझा करने के कुछ ही मिनटों में महिला के खाते से लगभग 2 लाख 40 हजार 310 रुपये निकाल लिए गए.
अधिकारियों ने बताया कि ओशिवारा थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद, पुलिस महिला के 2 लाख 27 हजार 205 रुपये को अन्य खातों में स्थानांतरित करने से रोकने में सफल रही. उक्त मामले के संबंध में आगे की जांच की जा रही है.
अन्नू कपूर केवाईसी फ्रॉड के हुए थे शिकार
हाल ही में ऐसा ही फ्रॉड एक्टर अन्नू कपूर के साथ भी हुआ था जिसमें उन्हें पूरे 4.36 लाख रुपये की चपत लगी थी. साइबर अपराध के शिकार होने के बाद एक्टर ने तुरंत इसकी शिकायत मुंबई के साइबर क्राइम सेल में की. एक व्यक्ति ने एक्टर अन्नू कपूर को कॉल किया था. इसके बाद उस व्यक्ति ने एक्टर से केवाईसी अपडेट करने के बहाने कुछ पर्सनल जानकारी ली.
इसके लिए सबसे पहले उसने अन्नू कपूर से उनके बैंक खाते के डिटेल्स जैसे बैंक अकाउंट नंबर और ओटीपी मांगा था. एक्टर ने यह दोनों जानकारी उस व्यक्ति के साथ कॉल पर साझा कर दी थी. इसके बाद एक्टर के खाते से 4.36 रुपये कट गए. इसके साथ ही उनके दो और अकाउंट के साथ छेड़छाड़ की गई थी.