Mumbai: मुंबई से सटे मीरा भायंदर इलाके में मिली महिला की सिर कटी लाश, हाथ पर बना है टैटू
Mumbai News: पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला के हाथ पर ओम और त्रिशूल का टैटू बना हुआ है. एक मछुआरे को बैग में कुछ संदिग्ध चीज दिखी, इसमें से महिला की लाश निकली.
![Mumbai: मुंबई से सटे मीरा भायंदर इलाके में मिली महिला की सिर कटी लाश, हाथ पर बना है टैटू Mumbai Woman Body Found Without Head on Seashore Mira Bhayandar Area Mumbai: मुंबई से सटे मीरा भायंदर इलाके में मिली महिला की सिर कटी लाश, हाथ पर बना है टैटू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/02/9fb0c310111842d45de529aa54f88def1685698228767129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई के सटे मीरा भायंदर इलाक़े के उत्तन पुलिस स्टेशन की ज्यूरिस्डिक्शन में समुंदर किनारे एक महिला की सिर कटी लाश मिली. पुलिस ने बताया कि लाश को नज़दीकी सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि एक मछुआरे को बैग में संदिग्ध चीज़ दिखाई दी जिसके बाद पुलिस को बताया गया और उसमें से महिला की लाश मिली. महिला के हाथ पर ओम और त्रिशूल का टैटू बना हुआ है. एक अधिकारी ने बताया की हमने इस शहर के सारे पुलिस स्टेशन को जानकारी दी है की उनके पास कोई मिसिंग केस हो जिसका डिस्क्रिप्शन इस लाश से मिलता जुलता हो.
'25 से 30 साल के बीच है महिला की उम्र'
घटना की सूचना सुबह करीब आठ बजे मिली, जिसके बाद उत्तान तटीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दादाराम करांडे ने कहा, "मृतक कथित तौर पर 25 से 30 साल की उम्र की एक महिला का है, जिसका सिर नहीं है." उन्होंने कहा कि महिला ने टी-शर्ट पहन रखी थी. पुलिस अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं कर पाई है कि बैग बह कर वहां आया या किसी ने उसे वहां रहा. मामले को लेकर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.
सिर कटी लाश मिलने का यह कोई पहला मामला नहीं
सिर कटी महिला की लाश मिलने का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले इंदौर में खंडवा रोड पर कंबल में लिपटी एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी. इंदौर ग्रामाण के एसपी भागवत सिंह विर्दे ने कहा था कि महिला की लाश इंदौर-खंडवा रोड के निकट अहिल्या पत्थर पहाड़ के पास एक खाई में मिली थी. एसपी विर्दे ने कहा था कि महिला के शरीर को पहले एक सिलोफन पैकिंग टेप से लपेटा गया था और फिर उसे गेंहू की बोरी में रखा गया था और फिर संदेह से बहने के लिए महिला की लाश को कंबल में लपेटा गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)