Online Banking Fraud In Mumbai: मुंबई में साइबर धोखाधड़ी का एक हौरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर हुए ऑनलाइन फ्रॉड में 3.63 लाख रुपये की राशि गंवाने वाली एक 25 वर्षीय महिला ने पुलिस के सामने दावा किया कि उसे जालसाज का फोन आया और उसने कहा कि वह बैंक का अधिकारी बोल रहा है. बातचीत के दौरान उसने वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) मांगा, लेकिन महिला ने उसके साथ कभी कोई भी जानकारी शेयर नहीं कि फिर भी उसके खाते से पैसे कट गए.
फोन करने वाले ने मांगा ओटीपी
जानकारी के मुताबिक 30 मार्च को बोरीवली पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. महिला ने पुलिस को बताया कि वह एक कॉलेज की छात्रा है और उसके पिता एक कपड़ा व्यापारी हैं. पीड़िता ने कहा कि उसका पंजाब नेशनल बैंक में एक बैंक खाता है और उसका एयरटेल नंबर बैंक खाते से जुड़ा हुआ है. 29 मार्च की शाम करीब 4 बजे उसे दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन आए. उस व्यक्ति ने कहा कि वह बैंक से बात कर रहा था और उसके पास बैंकिंग से संबंधित सभी विवरण जैसे उसका बैंक खाता नंबर था. इसके बाद उस व्यक्ति ने एक ओटीपी मांगा.
महिला के खाते से उड़े 3.63 लाख रुपये
हालांकि, महिला को शक हुआ और उसने कॉल काट दी, जिसके बाद पुरुष ने उसे कई बार फोन किया. फिर उसने उसे व्हाट्सएप पर एक अलग नंबर से कॉल किया और पूछा कि क्या उसका नंबर उसके नेट बैंकिंग खाते से जुड़ा है. जब महिला ने पुष्टि की, तो उसने फिर से ओटीपी मांगा, जिससे महिला ने फिर से कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया. उसी दिन, रात को करीब 8 बजे, उसे अपने बैंक से दो संदेश मिले जिसमें बताया गया कि उसके खाते से दो लेन-देन में 3.63 लाख रुपये निकाले गए हैं. महिला ने अगले दिन अपने बैंक में शिकायत की और फिर पुलिस से संपर्क किया.