Mumbai: मरीन ड्राइव पर पैर फिसलने से समुद्र में जा गिरी बुजुर्ग महिला, पुलिस के जवानों ऐसे बचाई जान
Mumbai News: महिला की पहचान माटुंगा ईस्ट की निवासी स्वाति कनानी के रूप में हुई है, जिनका वर्तमान में एक नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Mumbai News: मुंबई के मरीन ड्राइव पर आज एक महिला की जान मुंबई पुलिस के जवान ने अपनी जान पर खेलकर बचाई. दरअसल, मरीन ड्राइव घूमने आई महिला पैर फिसलने से वह समुद्र में जा गिरी. इसके बाद मुंबई पुलिस कांस्टेबल ने बुजुर्ग महिला को बचाने के लिए समुद्र छलांग लगा दी.
यह घटना गुरुवार को दोपहर करीब 2.45 बजे हुई, जब वह फिसलकर 20 फीट से अधिक नीचे पानी में गिर गई. वहां मौजूद लोगों के शोर मचाने के बाद मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन से जुड़े दो कांस्टेबल किरण ठाकरे और अनोल दहीफले ने बिना कुछ सोचे समझे तुरंत पानी में छलांग लगा दी, यहां तक कि अपनी जान को भी खतरे में डालने की परवाह नहीं की.
दोनों कांस्टेबल ने रिंग, टायर और सुरक्षा रस्सियों की मदद से तेजी से बचाव अभियान चलाया. महिला को बाहर निकाला गया और महिला पुलिस कांस्टेबलों द्वारा जीटी अस्पताल पहुंचाया गया.
महिला की पहचान माटुंगा ईस्ट की निवासी स्वाति कनानी के रूप में हुई है, जिनका वर्तमान में एक नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह घटना सुंदर महल जंक्शन के पास हुई और बचाव अभियान लगभग 20 मिनट तक चला.
मुंबई पुलिस की एक वैन आम तौर पर असामाजिक गतिविधियों, लोगों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रोजाना सैरगाह पर तैनात रहती है. बता दें कि मरीन ड्राइव पर अक्सर मानसून के दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं.
ये भी पढ़ें
उद्धव ठाकरे-देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात पर नाना पटोले बोले, 'MVA को इससे कोई...'