(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai News: महिला ने की अपनी मानसिक रूप से कमजोर बेटी की हत्या, पुलिस पूछताछ में बताई ये वजह
Crime News Mumbai: मुंबई में एक मां ने अपनी मानसिक रूप के कमजोर बेटी की गला घोंटकर हत्या कर ही. इस मामले में 41 वर्षीय महिला को मुंबई में गिरफ्तार किया गया.
Mumbai Crime News: मुंबई के अंधेरी (ईस्ट) इलाके में अपनी 19 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर बेटी की कथित तौर पर हत्या करने और इसे आत्महत्या जैसा दिखाने के आरोप में एक 41 वर्षीय महिला को गुरुवार को मुंबई में गिरफ्तार किया गया. महिला ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि वह अपनी बेटी से निराश थी, जिसे हर समय उसकी देखभाल करने के लिए किसी की जरूरत पड़ती थी. कथित तौर पर हत्या बुधवार को सहार रोड पर पारसीवाड़ा में एक इमारत की दूसरी मंजिल पर उनके आवास पर हुई. 41 वर्षीय महिला श्रद्धा सुरेश अपने पति और तीन बेटियों के साथ रहती हैं. मृतक 19 वर्षीय वैष्णवी, दंपति की सबसे बड़ी बेटी थी. अन्य दो बेटियों की उम्र 16 साल और दो साल है.
डॉक्टरों को पोस्टमॉर्टम में हुआ सस्पेंस
पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि बिल्डिंग में एक लड़की की आत्महत्या से मौत हो गई है. जब पुलिस घर पहुंची, तो उन्होंने देखा कि वैष्णवी हॉल में बेहोश पड़ी थी, जबकि उसके माता-पिता उसके बगल में थे. पुलिस ने उसे कूपर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर ने उसकी जांच की और प्रवेश से पहले उसे मृत घोषित कर दिया. जब डॉक्टर ने पोस्टमार्टम किया तो पुलिस को कुछ गड़बड़ होने का अंदेशा था. डॉक्टर ने कहा कि मानसिक रूप से बीमार इंसान लिए ऐसा कदम उठाना मुश्किल है. अंधेरी पुलिस ने तब श्रद्धा से लंबी पूछताछ की और वह अंत में उसने कबूल किया कि उसने अपनी बेटी को बेल्ट से गला घोंट दिया था जब वह घर पर अकेली थी.
परिवार आर्थिक रूप से है कमजोर
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'मां ने कहा कि बच्ची की हालत से पूरा परिवार उदास था. श्रद्धा नाश्ते का सामान बेचकर कुछ पैसे कमाती थी लेकिन कुछ समय पहले ही उसने धंधा बंद कर दिया था. श्रद्धा के पति हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में काम करते हैं लेकिन ज्यादा कमाई नहीं करते हैं. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है. श्रद्धा को गुरुवार को एक मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां पुलिस आगे की पूछताछ के लिए उसकी हिरासत की मांग करेगी. पुलिस ने कहा कि अब तक की उनकी जांच में हत्या में किसी और के शामिल होने का पता नहीं चला है.