Woman Robbed And Molested In Mumbai Local Train: महाराष्ट्र (Maharashtra) में मरीन लाइन्स और चर्चगेट रेलवे स्टेशन के बीच चलती मुंबई लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) के महिला डिब्बे में एक 20 वर्षीय युवती के साथ छेड़छाड़ और लूटपाट की घटना सामने आई है. दरअसल एक कचरा बीनने वाले ने पहले तो युवती का पीछा किया, और बाद में उसे पीटा, छेड़छाड़ की व लूटपाट भी की. छेड़छाड़ करने वाले की पहचान 35 वर्षीय पप्पू गुप्ता उर्फ यादव के रूप में हुई है जिसे यात्रियों ने पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस के अनुसार, जब ट्रेन चर्चगेट पर अपने अंतिम गंतव्य की ओर आ रही थी, तभी उसने युवती से उसका पर्स और मोबाइल छीनने की कोशिश की. बाद में उसने युवती के बाल खींचे और उसे नाक और ऊपरी होंठ पर काट लिया.
महिला डिब्बे में पुलिस की नजर से बचकर आधे घंटे तक की यात्रा
पुलिस ने बताया कि घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई जब पीड़िता चर्चगेट रेलवे स्टेशन जाने के लिए प्रभादेवी (पहले एलफिंस्टन स्टेशन के नाम से जानी जाने वाली) स्टेशन से धीमी लोकल ट्रेन के द्वितीय श्रेणी के महिला डिब्बे में सवार हुई. वह इस बात से अनजान थी कि आरोपी भी उसी डिब्बे में बैठा है. कचरा बीनने वाला गोरेगांव स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ गया और सांताक्रूज में महिला डिब्बे में चढ़ गया और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) या सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) द्वारा पकड़े बिना मरीन लाइन्स तक लगभग 30 मिनट तक यात्रा करने में सफल रहा.
डिब्बे में पीड़िता सहित थीं केवल दो महिलाएं
जैसे ही ट्रेन चर्चगेट के लिए एक और स्टेशन के साथ चरनी रोड पर पहुंची, डिब्बे में पीड़िता सहित केवल दो महिलाएं थीं. चर्चगेट जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि दूसरी महिला अपने बच्चों के साथ यात्रा कर रही थी. चर्चगेट स्टेशन एक टर्मिनस है जो शहर के दक्षिणी छोर पर है और कई ट्रेनें मिनटों में अंदर और बाहर जाती हैं. इसलिए स्टेशन पर पहुंचने वाली ट्रेनें या तो धीमी हो जाती हैं या रुक जाती हैं.
ट्रेन के चरनी रोड से गुजरने के बाद आरोपी ने स्थिति का फायदा उठाकर पीड़िता के पास जाकर बैठ गया. महिला को असहजता महसूस हुई तो वह उठकर दरवाजे के पास खड़ी हो गई. गुप्ता ने उससे बातचीत करने की कोशिश की और मरीन लाइन्स के पास से ट्रेन का इंतजार करने लगा. पुलिस ने बताया कि ट्रेन के दूसरे आखिरी स्टेशन से गुजरने के तुरंत बाद गुप्ता अचानक पीड़िता के पास गया और उसका पर्स और फोन छीनने लगा, और इस घटना को अंजाम दे डाला.
Mumbai: एक्टर सलमान खान को मिले धमकी भरे खत मामले में मुंबई पुलिस पहुंची दिल्ली, जानें- क्या है मकसद