Mumbai Police: मुंबई के कुर्ला इलाके में गुरूवार को एक महिला ने सड़क पर बच्चे को जन्म दिया, इसके बाद पुलिस ने महिला और नवजात बच्चे को बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. वी बी नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें दोपहर बाद कमानी जंक्शन के पास एक महिला द्वारा बच्चे को जन्म देने की सूचना मिली थी. सुवर्णा मिर्गल (30) नाम की महिला बच्चे को जन्म देने के बाद बेहोश हो गई.


पुलिस के अधिकारी ने जाना कुशलक्षेम
उन्होंने कहा कि पुलिस थाने का निर्भया दस्ता मौके पर पहुंचा तथा महिला और नवजात शिशु को पास के बीएमसी के एक अस्पताल में ले जाया गया. मां और बच्चा दोनों ही स्वस्थ बताए जा रहे हैं. पुलिस अधिकारी के मुताबिक वरिष्ठ निरीक्षक रजीन चव्हाण और अन्य अधिकारियों ने अस्पताल में जाकर महिला और उसके बच्चे का कुशलक्षेम जाना.


पुलिस ने दी ये जानकारी
ANI के अनुसार, प्रसव की सूचना मिलने पर, पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और महिला और उसके शिशु को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के स्वामित्व और संचालित अस्पताल में भर्ती कराया. एक अधिकारी ने कहा, "महिला की पहचान सुवर्णा मिर्गल के रूप में की गई. उसने कमानी जंक्शन के पास एक सड़क पर बच्चे को जन्म दिया और नवजात को जन्म देने के तुरंत बाद बेहोश हो गई."


अधिकारी ने कहा, "जैसे ही हमें प्रसव की सूचना मिली, निर्भया पाठक के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची और महिला और उसके नवजात शिशु को पास के बीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया. मां और बच्चे दोनों को समय पर इलाज मिला और कहा जा रहा है कि वे ठीक हैं." निर्भया पाठक मुंबई पुलिस में एक विशेष दस्ते का नेतृत्व करती हैं, जिसका काम महिलाओं के खिलाफ अपराध को रोकना है. यह दस्ता प्रशिक्षित महिला पुलिसकर्मियों से बना है, जो नियमित गश्त करती हैं.


ये भी पढ़ें: Sharad Pawar Vs Ajit Pawar: शरद पवार खेमे ने अजित गुट पर लगाया झूठा हलफनामा दायर करने का आरोप, ECI से की ये मांग