मुंबई हिट एंड रन मामले में बड़ा खुलासा, आरोपी मिहिर शाह ने BMW हादसे से पहले पी थी 2 लीटर बीयर!
Mumbai BMW Hit And Run: सूत्रों के मुताबिक मुंबई के वर्ली हिट एंड रन घटना से पहले आरोपी मिहिर शाह ने अपने दोस्तों के साथ 4 लार्ज पैक व्हिस्की और 2 लीटर बियर पी थी.
Mumbai Hit And Run Case Update: मुंबई के वर्ली हिट एंड रन मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपी मिहिर शाह ने बीएमडब्ल्यू हादसे से पहले भारी मात्रा में शराब पी थी. बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने से पहले 4 लार्ज पैक व्हिस्की और 2 लीटर बियर पी थी. सूत्रों ने बताया कि जुहू में मिहिर ने पहले अपने 3 दोस्तों के साथ विस्की पी. उस समय ड्राइवर राजऋषि बिदावत बाहर खड़ा था.
जानकारी के मुताबिक वहां से ड्राइवर राजऋषि ने मिहिर के दोस्तों को बोरीवली छोड़ा और फिर वहां से वो ड्राइवर बिदावत के साथ अपनी BMW कार से मरीन ड्राइव घूमने के लिए निकला.
बताया जा रहा है कि मरीन ड्राइव घूमने के लिए निकलते समय मिहिर ने रास्ते मे मालाड के साई प्रसाद बार से 4 बियर की बोतल (500 ML प्रति बोतल) खरीदी और फिर उसने बियर पीने का ऑफर ड्राइवर राजऋषि को दिया लेकिन उसने मना कर दिया. तब मिहिर शाह ने बियर की ये चारों बोतल खत्म की.
हादसे के वक्त शराब के नशे में था आरोपी मिहिर शाह
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार (11 जुलाई) को कहा कि बीएमडब्ल्यू हिट-एंड-रन मामले में मुख्य आरोपी मिहिर शाह उस समय शराब के नशे में था, जब भीषण दुर्घटना हुई. शिवसेना नेता राजेश शाह के बेटे की इस बीएमडब्ल्डू कार ने मुंबई के वर्ली में एक स्कूटी को कथित रूप से टक्कर मार दी थी जिसमें दो पहिया पर सवार महिला की मौत हो गई थी और उसका पति घायल हो गया था.
इस मामले की जांच कर रही एक टीम ने घटनाक्रम के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए आज तड़के घटनास्थल पर जाकर मुआयना किया. इसके अलावा टीम ने शाह और उसके परिवार के ड्राइवर सह-आरोपी राजऋषि बिदावत से पूछताछ की, जो रविवार को हुई दुर्घटना के समय कार में सवार था.
मिहिर शाह, उसके पिता राजेश शाह और उनके परिवार के ड्राइवर बिदावत को इस हाई-प्रोफाइल मामले में आरोपी बनाया गया है. राजेश शाह पालघर जिले से शिवसेना का नेता हैं. आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) सहित अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
राजेश शाह को गिरफ्तारी के बाद सोमवार को मुंबई की एक कोर्ट ने जमानत दे दी है. वहीं, कोर्ट ने ड्राइवर राजऋषि बिदावत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
ये भी पढ़ें: