Mumbai Hit And Run Case Update: मुंबई के वर्ली हिट एंड रन मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. बीएमडब्ल्यू हिट-एंड-रन मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस को पता चला है कि आरोपी मिहिर शाह दुर्घटना से कुछ घंटे पहले अपने चार दोस्तों के साथ जुहू में एक बार में गया था और रविवार देर रात करीब 1 बजे उसने करीब 18,730 रुपये का बिल चुकाया था. 


इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को संदेह है कि आरोपी मिहिर शाह ने अपने दोस्तों के साथ ग्लोबल टोपास बार में शराब पी थी. जांच में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने खुलासा किया कि उन्होंने बार का बिल और सीसीटीवी फुटेज बरामद कर लिया है.


बार से निकलने के बाद दोस्तों को छोड़ने गया था मिहिर-पुलिस


पुलिस का कहना है कि इन सबूतों के जरिए मामले में मिहिर को दोषी ठहराने में मदद मिलेगी. अधिकारी ने कहा कि मिहिर बार से निकलने के बाद अपने दोस्तों को छोड़ने बोरीवली गया था. बता दें कि मुंबई के वर्ली में रविवार (7 जुलाई) को बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटी पर सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी थी. इस हादसे में महिला की जान चली गई.


आरोपी के पिता राजेश शाह और ड्राइवर की कोर्ट में पेशी


उधर इस मामले में मुख्य आरोपी के पिता राजेश शाह और गिरफ्तार किए गए ड्राइवर राजऋषि राजेंद्र सिंह बिदावत को सोमवार (8 जुलाई) को मुंबई के शिवड़ी कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आरोपी ने अपने पिता से कई बार फोन पर बात की थी. कोर्ट में बीएनएस सेक्शन 105 को लेकर (गैर इरादतन हत्या के लिए सजा) में बेल दिया जा सकता है या नहीं इसको लेकर बहस भी हुई और कोर्ट ने कुछ समय का ब्रेक लिया.


पुलिस ने कहा कि दुर्घटना होने के बाद मुख्य आरोपी मिहिर शाह ने अपने पिता राजेश शाह को फोन किया और फिर राजेश ने ड्राइवर राजऋषि और मिहिर को सीटें बदलने के लिए कहा. बात दें कि पुणे पोर्श एक्सीडेंट मामले की तरह इस मामले में भी आरोपी के पिता ने आरोप ड्राइवर को खुद पर लेने के लिए कहा था.


ये भी पढ़ें:


मुंबई हिट एंड रन मामले में शिंदे गुट के नेता के बेटे को लुकआउट नोटिस, CM बोले- 'जब तक मैं मुख्यमंत्री हूं...'