Mumbai BMW Hit And Run Case: मुंबई में हुए हिट एंड रन के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी मिहिर शाह ने अपनी उम्र को लेकर जुहू बार को गुमराह किया ताकि वह जैक डेनियल्स जैसी हार्ड ड्रिंक पी सके. अब इसी सवाल का जवाब ढूंढने में पुलिस जुटी हुई ताकि मिहिर शाह के खिलाफ केस और मजबूत हो सके.


एक अधिकारी ने बताया कि मिहिर शाह और उसके दोस्तों का डिटेल्स उस बार से ली गई है, जहां उन्होंने कथित तौर पर शराब पी थी. शाह के तीन दोस्त 30 साल से अधिक उम्र के थे और रिकॉर्ड से पता चलता है कि शाह 23 साल का है. हालांकि, बार का दावा है कि शाह ने अपनी उम्र 27 वर्ष दिखाने वाला पहचान पत्र उन्हें दिखाया था और ऐसा उसकी कुछ फेसबुक पोस्ट से भी दिखाई देता है. वर्ली पुलिस फिलहाल इसी की जांच में जुटी है.


मामले पर क्या बोले बार से जुड़े लोग? 
वहीं मामले को लेकर वाइस ग्लोबल तपस बार के सूत्रों ने बताया कि आरोपी मिहिर शाह को हार्ड ड्रिंक सर्व किया गया था, इसमें उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया, भले ही उनके बार को अधिकारियों ने सील कर दिया हो. बार से जुड़े एक शख्स का कहना है कि उन्होंने मिहिर शाह के साथ आए ग्रुप के आईडी कार्ड की जांच की थी. इसमें से अधिकांश लोगों की उम्र 30 साल से अधिक थी और शाह ने खुद अपने पहचान पत्र और फेसबुक पेज दोनों पर खुद को 27 वर्ष का बताया था.


बार से जुड़े एक शख्स ने कहा कि हमने क्या गलत किया है? कोई हमारे बार में आता है, हम उसका पहचान पत्र देखने के बाद उसे वह सर्व करते हैं जो वह चाहता है. अगर वह बाहर जाता है और कोई दुर्घटना होती है तो यह हमारी गलती कैसे है? हमारे बार को 19 जुलाई तक सील कर दिया गया है. जिससे हमें प्रतिदिन 5 लाख का नुकसान हो रहा है. इसके अलावा, बीएमसी ने हमारे बार का एक हिस्सा यह कहते हुए तोड़ दिया कि यह अवैध था, वो भी बिना किसी नोटिस के.


महाराष्ट्र एक्साइज विभाग ने मंगलवार को बार के खिलाफ कार्रवाई की क्योंकि उनके पास हार्ड ड्रिंक परोसने का परमिट नहीं था और आरोपी मिहिर शाह की उम्र 23 वर्ष थी. नियमों के अनुसार, जैक डैनियल्स जैसी हार्ड ड्रिंक केवल 25 वर्ष और उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों को परोसी जा सकती है. "हमने जैक डैनियल्स और रेड बुल परोसे, लेकिन हमें नहीं पता कि किसने क्या पिया.


‘पुलिस ने क्राइम सीन रीक्रिएट किया’
पुलिस ने आरोपी मिहिर का ब्लड सैम्पल कलेक्ट किया. पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी ने फरार होने से पहले अपनी दाढ़ी बनवा ली. ताकि उसे पहचाना न जा सके. वर्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने पूरी क्राइम सीन रीक्रिएट किया. बीती रात मिहिर और ड्राइवर राजॠषी राजेंद्रसिंह बिदावत को पुलिस स्पॉट पर ले जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया. दोनों आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया. 


मिहिर शाह का कबूलनामा
वर्ली हिट एंड रन केस मामले में गिरफ्तारी के बाद आरोपी मिहिर शाह ने स्वीकार किया है कि घटना के समय वो ही कार चला रहा था. मिहिर ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई है, मेरा कैरियर खत्म हो गया है. उसे नहीं पता था कि महिला उसकी गाड़ी के बंपर में फंसी थी, उसे इसकी जरा भी भनक नहीं थी. मिहिर के बयान पर पुलिस का कहना है कि हमें दोनों के बयान पर पूरी तरह से विश्वास नहीं है. उनके बयान को वेरिफाई किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: मुंबई हिट एंड रन केस: देवेंद्र फडणवीस पर भड़के संजय राउत, 'क्या वो लाडली बहन नहीं है, कान के परदे तक...'