मुंबई हिंट एंड रन केस: मिहिर के बयानों में दिख रहा अंतर, अब ड्राइवर के आमने-सामने बिठाकर होगी पूछताछ
Mumbai Hit and Run Case: मुंबई के वर्ली इलाके में बीएमडब्ल्यू कार ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी थी जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी. इस घटना में आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है.
![मुंबई हिंट एंड रन केस: मिहिर के बयानों में दिख रहा अंतर, अब ड्राइवर के आमने-सामने बिठाकर होगी पूछताछ Mumbai worli hit and run case court sent mihir shah in Police custody till 16th july ann मुंबई हिंट एंड रन केस: मिहिर के बयानों में दिख रहा अंतर, अब ड्राइवर के आमने-सामने बिठाकर होगी पूछताछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/10/49b08232f6e6d3a3150603d551861df11720629337535490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai News: वर्ली बीएमडब्ल्यू एक्सीडेंट मामले में कोर्ट ने मुख्य आरोपी मिहिर शाह (Mihir Shah) को 6 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. ड्राइवर राजऋषि और मिहिर को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी . बीते रविवार मुंबई के वर्ली में हुए एक्सीडेंट मामले में गिरफ्तार आरोपी मिहिर शाह को मुंबई के शिवडी कोर्ट में आज पेश किया गया जहां उसे 6 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
फिलहाल अब इस मामले में पुलिस ने आरटीओ से कुछ रिपोर्टस मंगाई है जिसमें मिहिर के ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी हुई जानकारी पुलिस वेरीफाई करना चाहती है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके पास लाइसेंस है लेकिन अभी तक पुलिस के पास मुख्य आरोपी का लाइसेंस नहीं पहुंच पाया है. इस पूरे प्रकरण में आरोपी की गर्लफ्रेंड ने किस प्रकार उसकी मदद की और उसके भूमिका के आधार पर पुलिस आगे कार्रवाई करेगी.
ड्राइवर और मिहिर को आमने-सामने बिठाकर होगी पूछताछ
पुलिस ने पहले ही 13 से 14 लोगों से पूछताछ कर ली है और अब मिहिर और ड्राइवर के बयान को वेरीफाई करने के लिए पुलिस उन्हें आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करेगी. जिस दिन यह घटना हुई वहां कुछ चश्मदीद गवाह भी मौजूद थे. पुलिस ने उनके बयान भी दर्ज किए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मृतक महिला को शरीर पर कई चोटें आई जिसकी वजह से उसकी मौत हुई.
हुलिया बदलकर गुमराह करने की हुई थी कोशिश
मुख्य आरोपी मिहिर के बयान के मुताबिक जब वह भागा था तो वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ था. इस बयान की भी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस फिलहाल आरोपी को उस स्थान पर भी ले जाएगी जहां उसने अपना हुलिया बदलकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी.
गाड़ी से हटाया था शिवसेना का स्टिकर
पुलिस ने मुख्य आरोपी मिहिर से जितनी भी पूछताछ की है, उसके आधार पर पुलिस को कई बयानों में कुछ अंतर मिले हैं जिसकी पुलिस जांच कर रही है, वहीं दूसरी तरफ घटनास्थल पर गाड़ी पर लगे शिवसेना के स्टिकर को किसने निकाला उसकी भी जांच की जाएगी. चूंकि इस मामले में पूरा परिवार जुड़ा हुआ है; इसलिए परिवार के किसी भी सदस्य को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.
य़े भी पढ़ें - अनंत अंबानी के संगीत समारोह में थिरके तेजस ठाकरे तो BJP ने कसा तंज, उद्धव गुट की नेता ने किया पलटवार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)