Mumbai News: मुंबई के विक्रोली में लिफ्ट गिरने हुई मजदूर की मौत को अभी हफ्ता भर भी नहीं बीता कि सोमवार (9 जनवरी) को मुंबई के वर्ली में लिफ्ट गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. मामला वर्ली के अविघटना टावर की मायानगर येशील बिल्डिंग में हुई, जहां निर्माणाधीन भवन की लिफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दो लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


मायानगर येशील एक 19 मंजिला इमारत है. हादसे के बाद घटना स्थल पर पुलिस और दमकल के अधिकारी पहुंच गए हैं. वहीं बिल्डिंग परिसर में लिफ्ट गिरने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के मुताबिक इस 19 मंजिला इमारत का पूरा निर्माण हो चुका था, अब बिल्डिंग में लिफ्ट लगाए जाने का काम चल रहा था. उसी समय यह घटना हो गई. अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि क्या लिफ्ट में अभी और लोग फंसे हुए है या नहीं, वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है.


ऐसे हुआ हादसा
अविघना टॉवर में दो लोग लिफ्ट ट्रॉली की मदद से कांच साफ कर रहे थे तभी ये दोनों शख्स 16वीं मंजिल से लिफ्ट के साथ नीचे गिर पड़े. घटना के बाद स्थानीय नागरिकों ने दोनों को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.


हफ्तेभर में इस तरह की यह दूसरी घटना
बता दें कि मुंबई में हफ्तेभर में इस तरह की यह दूसरी घटना हुई है. इससे पहले 4 जनवरी को मुंबई के विक्रोली में सिद्धिविनायक सोसाइटी की पार्किंग लिफ्ट गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई थी.  मृतक कर्मचारी का नाम शिवम जायसवाल था. लिफ्ट गिरने के डेढ़ घंटे बाद जायसवाल को बाहर निकाला गया. हालांकि, जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.


Maharashtra: महाराष्ट्र ATS की कार्रवाई, पंजाब के गैंगस्टर सोनू खत्री के तीन सहयोगियों को किया गिरफ्तार