Mumbai Weather: मुंबई में बुधवार (2 अक्टूबर) को धुंध ने अपनी आग़ौश में ले लिया. शहर धुंध की चपेट में नजर आया. इसके चलते मरीन ड्राइव में अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां एक्यूआई बेहद खराब दर्ज किया गया. मरीन ड्राइव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


मुंबई में धुंध के कारण विजिबिलिटी बेहद कम देखने को मिली. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें मुंबई घने अंधेरे में छुपता नजर आ रहा है. गाड़ियां धुंध की मोटी परत से बाहर निकलती हुई दिखाई दे रही हैं. इससे न सिर्फ स्वास्थ्य और पर्यावरण संबंधी परेंशानियां बढ़ गई हैं, बल्कि सुरक्षा संबंधी चिंताएं भी बढ़ गई हैं.


 






दिवाली से पहले ऐसी धुंध चिंताजनक
आमतौर पर ऐसा नजारा दिवाली के बाद देखने को मिलता है लेकिन अभी दिवाली में एक महीना बाकी है और उससे पहले ऐसी धुंध चिंता का विषय है. इस जहरीली हवा ने मुंबई के लोगों को चिंता में डाल दिया है. धुंध जब नजर आती है तब वायु प्रदूषण अपने चरम पर होता है. इसके बाद घना कोहरा छा जाता है. खराब मौसम या वायु की स्थिति की वजह से ऐसा होता है.


मुंबई में क्यों बने ऐसे हालात?
मुंबई में हवा की क्वालिटी खराब होने के कई कारण हैं जिनमें सबसे बड़ी वजह कारों से निकलने वाला धुआं है. इस धुंए से हवा तेजी से जहरीली होती जाती है. इसके अलावा शहरीकरण और इंडस्ट्रीज भी एक्यूआई बेहद खराब होने की अहम वजह है. साथ ही साथ तापमान में उतार चढ़ाव कम हवा की गति भी इसका कारण है.


ये भी पढ़ें


Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस के वोट जिहाद वाले बयान पर सुप्रिया सुले का पलटवार, बोलीं- 'उनका सबसे खराब...'