Mumbai Drugs Case: मुंबई का एक युवक ड्रग्स तस्करी में पकड़ा गया है. पकड़े जाने के बाद ड्रग्स तस्करी मामले में उससे कस्टम अधिकारियों ने पूछताछ की तो चौंकाने वाला जवाब दिया. उसने कहा कि 'पहले मुझे मेरी मोहब्बत से मिलाओ तो सब बता दूंगा'. मुंबई में कस्टम अधिकारियों ने इस युवक को 28 करोड़ की कोकीन के साथ सोमवार को पकड़ा था. पूछताछ में पता चला कि सोशल मीडिया पर एक विदेशी महिला से दोस्ती और उससे मोहब्बत के चक्कर में वह ड्रग्स तस्कर बन गया था.


28.10 करोड़ रुपए की कोकीन बरामद
जांच में पता चला कि जिससे वह महीनों से फोन पर प्रेम भरी बातें कर रहा था वह असल में लड़का था जो आवाज बदलने वाला सॉफ्टवेयर इस्तेमाल कर रहा था. कस्टम विभाग ने मुंबई एयरपोर्ट पर 35 वर्षीय युवक के बैग से सोमवार शाम को 28.10 करोड़ रुपए की कोकीन बरामद की थी. एयर इंटेलिजेंस यूनिट के अनुसार युवक जिस बैग को लेकर आया था उसमें कुछ छिपे हुए खाने बने थे जिसमें कोकीन छुपाई गई थी. यह युवक इथोपिया के अदीस अबाबा से मुंबई पहुंचा था.


पूछताछ में सामने आया कि, वह आदमी अपनी नौकरी छोड़कर उससे मिलने वहां गया था. लेकिन वहां पहुंचने पर जब उसने महिला से संपर्क करने की कोशिश की तो उसने बताया कि वह मुंबई में ही है. वहां कुछ लोगों ने उसे कोकीन वाला बैग ले जाने के लिए मजबूर किया. अधिकारी ने कहा, उसे कोकीन की खेप के साथ मुंबई वापस भेज दिया गया था. आरोपी ने कोकीन को एक बैग में छुपाया था. इसे सीमा शुल्क अधिकारियों ने खुफिया निगरानी के आधार पर पकड़ा था. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra News: नासिक में महिलाओं को मिल सकेगी NDA की ट्रेनिंग, जल्द खोला जाएगा सेंटर, जून से शुरू होगा सेशन