Mumbai Air Quality: दिल्ली से भी ज्यादा प्रदुषित हुई मुंबई की हवा, ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचा AQI
Mumbai Air Quality : मुंबई की एयर क्वालिटी इस समय दिल्ली से भी ज्यादा खराब स्तर पर पहुंच गई है. मुंबई का एयर क्वालिटी इंडेक्स मंगलवार को 271 तक पहुंच गया.
Mumbai Air Quality : मुंबई की एयर क्वालिटी इस समय दिल्ली से भी ज्यादा खराब स्तर पर पहुंच गई है. मुंबई का एयर क्वालिटी इंडेक्स मंगलवार को 271 तक पहुंच गया. शहर के कुछ हिस्सों में हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) ने बताया कि बीते एक दशक में मुंबई की हवा इतनी ज्यादा खराब दर्ज की गई है.
सीपीसीबी के वायु गुणवत्ता निगरानी ऐप्लीकेशन ‘समीर’ के अनुसार मुंबई का एक्यूआई दोपहर के बाद 271 दर्ज किया गया. जबकि इस दौरान दिल्ली में एक्यूआई का स्तर 235 रहा. इसे लेकर एक अधिकारी के बताया कि मझगांव में AQI 454 मापा गया जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है, वहीं देवनार और नेवी नगर-कोलाबा केंद्रों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 324 था जिसे ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में रखा जाता है. वहीं, नवी मुंबई और कल्याण में एक्यूआई क्रमश: 262 और 239 दर्ज किया गया जिसे ‘खराब’ श्रेणी में रखा जाता है, वहीं ठाणे में एयर क्वालिटी का स्तर 153 के साथ मामूली प्रदूषण की श्रेणी में मापा गया.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार मुंबई की वायु गुणवत्ता को धूल ने खराब किया है. मुंबई में आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम केंद्र के प्रमुख जयंत सरकार ने कहा कि पश्चिम एशिया से आने वाली धूल ने शहर की हवा के स्तर को खराब किया है. उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि एक्यूआई में सुधार हो रहा है. कुछ स्थानों पर एक्यूआई स्थानीय कारकों से अधिक हो सकता है.’’
धूल से बढ़ रहा प्रदुषण
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अधिकारियों ने कहा है कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान से धूल भरी आंधी यहां पहुंची है. यह आंधी एक पश्चिमी ट्रफ और आर्द्र मौसम के कारण उत्पन्न हुआ था. कई घंटों तक इसका असर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक इसके लिए पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया था कि धूल के कारण, मुंबई में दृश्यता कम हो सकती है. दूसरी तरफ लोगों ने रविवार को दिन भर ठंड के एहसास साथ-साथ धूल की परेशानी झेली. सांताक्रूज के रहने वाले राजेश वलापिल का कहना है कि उन्होंने ऐसी स्थिति सिर्फ लेह में अनुभव किया था.
मौसम में भी हो सकता है बदलाव
शहर के लिए आईएमडी के 24 घंटे के पूर्वानुमान के अनुसार न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 25 डिग्री और 14 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. मौसम विज्ञानी ने पूर्वानुमान लगाया है कि मंगलवार को जहां मौसम ठंडा रहेगा. वहीं सप्ताहांत से धीरे-धीरे वृद्धि की उम्मीद की जा सकती है. आपको बता दें कि इस सीजन में शहर के लिए सबसे कम न्यूनतम तापमान 10 जनवरी को 13.2 डिग्री सेल्सयिस रिकॉर्ड किया गया था.
यह भी पढ़ें
Maharashtra: संजय राउत ने बीजेपी को याद दिलाया इतिहास, कहा- शिव सेना की जीत देख किया था गठबंधन