Dharavi Corona Update: धारावी में बरसा कोरोना का कहर, एक्टिव केस 900 के पार
धारावी में कोरोना के 97 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. ताजा आंकड़ों को मिलाकर धारावी में कोरोना के मामले अब 900 को भी पार कर गए हैं.
Dharavi Corona Update: मुंबई के धारावी में लगातार कोरोना अपने पैर पसार रहा है. आज धारावी में कोरोना के 97 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. ताजा आंकड़ों को मिलाकर धारावी में कोरोना के मामले अब 900 को भी पार कर गए हैं. धारावी में कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या सरकार के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. दरअसल, मुंबई का धारावी बहुल आबादी वाला इलाका है. धारावी झुग्गी झोपड़ी वाला इलाका है जहां की आबादी अधिक है. आज के आंकड़ों को मिलाकार वहां कुल एक्टिव केस की संख्या अब 943 हो गई है. बीएमसी ने ताजा आंकड़े जारी करते हुए बताया कि सोमवार को धारावी में 97 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिन्हें मिलाकर अब इलाके में कुल एक्टिव केस की संख्या 943 पहुंच गई है.
मुंबई में जल्द पीक पर होगी तीसरी लहर
विशेषज्ञों की मानें तो महाराष्ट्र के मुंबई में जल्द ही कोरोना की तीसरी लहर अपने पीक होगी. आईआईटी के एक प्रोफेसर ने ये दावा किया है कि आने वाले हफ्ते में मुंबई में कोरोना के संक्रमितों की संख्या 30 हजार के आंकड़े को भी पार कर सकती है. हालिया आंकड़ों की बात करें तो मुंबई रोजना करीब 20 हजार मामले सामने आ रहे हैं. रविवार की बात करें तो मुंबई में कोरोना के कुल 19474 मामले दर्ज किए गए. वहीं पूरे राज्य में रविवार को 44388 नए मामले सामने आए. इन मामलों में 19474 मामले सिर्फ मुंबई में मिले थे.
दूसरी लहर में बना था हॉटस्पॉट
मुंबई का धारावी कोरोना की दूसरी लहर में हॉटस्पॉट बनकर उबरा था. उस दौरान भी कोरोना के सबसे ज्यादा मामले वहीं से सामने आते थे. अब ऐसे में यहा कोरोना के लगातार बढ़ते मामले बीएमसी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.