Munawar Faruqui: मुन्नवर फारूकी ने कोंकण के लोगों का मजाक उड़ाने को लेकर मांगी माफी, जानें- क्या कहा?
Munawar Faruqui News: मुन्नवर फारूकी ने कहा कि एक शो में कोंकण के बारे में बात हुई थी, लेकिन मेरी बात को संदर्भ से काटकर लिया गया. एक कॉमेडियन के तौर पर मेरा इरादा किसी को हर्ट करने का नहीं था.
Munawar Faruqui Controversy: स्टैंडअप कॉमेडियन मुन्नवर फारूकी ने स्टैंडअप के दौरान महाराष्ट्र के कोंकण में रहने वालों के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल किया उससे विवाद बढ़ गया. शिवसेना शिंदे गुट, बीजेपी और मनसे के नेताओं ने मुनव्वर के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई और उनसे माफी मांगने की मांग की. वहीं विवाद बढ़ता देख मुन्नवर फारूकी ने अपने बयान को लेकर माफी मांगी है.
मुनव्वर फारूकी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर एक वीडियो पोस्ट कर अपने बयान के लिए माफी मांगी है. उन्होंने कहा, "मैं यहां कुछ क्लियर करने आया हूं. कुछ समय पहले एक शो हुआ था, जिसमें ऑडियंस से बातचीत के दौरान कोंकण के बारे में कुछ बात निकली थी."
फारूकी ने आगे लिखा, "मैं जानता हूं कि तलोजा में कोंकण के कई लोग रहते हैं. कोंकण के मेरे कई दोस्त भी वहां रहते हैं, लेकिन मेरी बात को संदर्भ से काटकर लिया गया. एक स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर मेरा इरादा किसी को हर्ट करने का नहीं था."
कोकणावर खूप खूप प्रेम आणि माझी माफी❤️ pic.twitter.com/pUSPYuZ9Kf
— munawar faruqui (@munawar0018) August 12, 2024
मुनव्वर ने कहा, "लोग सोच रहे हैं कि उन्होंने कोंकण और कोंकण में रहने वाले लोगों का मजाक उड़ाया, लेकिन उनका ऐसा कोई इरादा नहीं था. वह किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे और अगर उनकी बातों से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो वो सार्वजनिक रूप से सभी से माफी मांगते हैं."
किसने क्या कहा?
बता दें शिवसेना विधायक सदा सरवणकर के बेटे समाधान ने कहा था कि अगर मुन्नवर ने कोंकणी लोगों से माफी नहीं मांगी तो यह 'पाकिस्तान प्रेमी' मुनव्वर जहां भी दिखे रौंद दिया जाएगा. इतना ही नहीं समाधान ने यहां तक कह दिया था कि मुन्नवर को पीटने वाले को एक लाख का इनाम देंगे. वहीं, राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने भी मुन्नवर फारूकी को माफी मांगने कहा था. मनसे ने धमकी दी कि अगर माफी नहीं मांगी तो सबक सिखा देंगे.