(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Loudspeaker Row: मुस्लिम संगठन ने मस्जिदों में लाउडस्पीकर की अनुमति के लिए मुंबई पुलिस को लिखा पत्र
Mumbai News: मुस्लिम संगठन ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर मस्जिदों पर लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति मांगी, उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए लाउडस्पीकर लगाए गए हैं.
Loudspeaker Row: आल इंडिया सुन्नी जमीयत उलमा की महाराष्ट्र इकाई ने सोमवार को मुंबई पुलिस ने अनुरोध किया कि मस्जिदों के ऊपर लाउडस्पीकर लगाकर अजान पढ़ने की अनुमति दी जाए. संगठन ने एक बयान में कहा कि कुछ लोग लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर सवाल उठा रहे हैं इसलिए पुलिस आयुक्त संजय पांडेय को पत्र लिखकर आवश्यक स्पष्टीकरण मांगा गया है.
सुन्नी जमीयत उलमा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सैयद मोईनुद्दीन अशरफ ने कहा कि मस्जिदों पर पहले से ही उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए लाउडस्पीकर लगाए गए हैं.
पत्र में कहा गया, “आपसे अनुरोध है कि मुंबई के सभी पुलिस थानों को निर्देश दिया जाए कि जो भी अनुमति मांगे उसे तत्काल अनुमति दी जाए. हम मस्जिदों के न्यासियों से भी कह रहे हैं कि लाउडस्पीकर की अनुमति के लिए तत्काल आवेदन करें.”
लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर दिशा-निर्देश तैयार करेंगे शीर्ष पुलिस अधिकारी: पाटिल
इससे पहले महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने सोमवार को यहां कहा कि राज्य के पुलिस महानिदेशक और मुंबई पुलिस आयुक्त लाउडस्पीकर के उपयोग पर दिशानिर्देश तैयार करेंगे, जिन्हें एक-दो दिन में जारी कर दिया जाएगा. मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) और भाजपा की मांग के बीच वलसे पाटिल का यह बयान आया है.
उन्होंने कहा, “राज्य के पुलिस महानिदेशक (रजनीश सेठ) और मुंबई के पुलिस आयुक्त (संजय पांडे) बैठक करके (लाउडस्पीकर के उपयोग को लेकर) राज्य के लिए दिशानिर्देश तैयार करेंगे. ये दिशा-निर्देश एक-दो दिन में जारी कर दिए जाएंगे. सभी को इनका पालन करना होगा.'
यह भी पढ़ें:
साउथ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्यों हो रहीं सक्सेस, संजय दत्त ने बताया बॉलीवुड में कहां हो रही गलती!
14 साल की रेखा को फिल्म के सेट पर इस एक्टर ने कर दिया था किस, एक्ट्रेस के निकल आए थे आंसू