(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nawab Malik Arrested: नवाब मलिक की बेटी नीलोफर का बड़ा बयान, कहा- 'हर एक्टिविस्ट मुस्लमान D कंपनी से ही...'
Nawab Malik Arrest: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार नवाब मलिक की बेटी नीलोफर मलिक खान का कहना है कि उनके पिता के साथ अन्याय हुआ है. उन्होंने कहा कि वे इसके खिलाफ लड़ेंगे और जीतेंगे.
Nawab Malik Arrest: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार नवाब मलिक की बेटी नीलोफर मलिक खान का कहना है कि उनके पिता के साथ अन्याय हुआ है. उन्होंने कहा कि वे इसके खिलाफ लड़ेंगे और जीतेंगे. पिता की गिरफ्तारी के बाद नीलोफर ने मीडिया में आकर ये बयान दिया है. नीलोफर ने कहा, ''मुझे यकीन है कि मेरे पिता बाहर आएंगे, यह न्यायिक लड़ाई है और हम लड़ेंगे. हर मुसलमान जो एक्टिविस्ट की तरह सार्वजनिक रूप से रहा है, कुछ लोगों द्वारा डी-कंपनी से जुड़ा हुआ है जो मुसलमानों के रूप में हमारे लिए बहुत अनुचित है.''
नीलोफर ने आगे कहा, ''हम पिछले 2-3 महीनों से सुन रहे हैं कि ईडी आएगा और हमारे पिता (नवाब मलिक) ने हमें सावधान रहने के लिए कहा था लेकिन हमने सब कुछ ठीक किया है. मेरे पिता निडर होकर बोलते हैं इसलिए ईडी और एनसीबी हमारे पीछे हैं.'' इससे पहले नीलोफर ने अपने पिता की गिरफ्तारी के बाद ट्वीट कर भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ महानायक पिता होते हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कुछ महानायक कोई चोगा नहीं पहनते. उन्हें पिता कहा जाता है.’’
We've been hearing for the last 2-3 months that ED will come and our father(Nawab Malik) told us to be careful but we have done everything right. My father speaks fearlessly that's why ED & NCB are behind us: Nilofer Malik, daughter of Nawab Malik on his arrest by ED pic.twitter.com/awJ1G6MbMe
— ANI (@ANI) February 24, 2022
पिता को देख भावुक हो गई थी बेटियां
नवाब मलिक को बुधवार को करीब 5 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था. कल भी उनकी दोनों बेटियां उनसे मिलने के लिए अदालत पहुंची थी और काफी भावुक हो भी नजर आईं थी. जब ईडी का वाहन मलिक को लेकर अदालत परिसर में पहुंचा और रुका, तो नीलोफर अपने आंसू नहीं रोक पाईं. वह एसयूवी के पास गईं. उन्होंने वाहन का दरवाजा खुलने के बाद अपने पिता का हाथ पकड़ा और उन्हें गले लगाया. उसके बाद उन्होंने अपने पिता के हाथ को चूमा और उनके प्रति अपना समर्थन दिखाया.
यह भी पढ़ें
Nawab Malik Property: मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे नवाब मलिक के पास है कितनी संपत्ति, यहां जानें