Nawab Malik Arrest: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार नवाब मलिक की बेटी नीलोफर मलिक खान का कहना है कि उनके पिता के साथ अन्याय हुआ है. उन्होंने कहा कि वे इसके खिलाफ लड़ेंगे और जीतेंगे. पिता की गिरफ्तारी के बाद नीलोफर ने मीडिया में आकर ये बयान दिया है. नीलोफर ने कहा, ''मुझे यकीन है कि मेरे पिता बाहर आएंगे, यह न्यायिक लड़ाई है और हम लड़ेंगे. हर मुसलमान जो एक्टिविस्ट की तरह सार्वजनिक रूप से रहा है, कुछ लोगों द्वारा डी-कंपनी से जुड़ा हुआ है जो मुसलमानों के रूप में हमारे लिए बहुत अनुचित है.''


नीलोफर ने आगे कहा, ''हम पिछले 2-3 महीनों से सुन रहे हैं कि ईडी आएगा और हमारे पिता (नवाब मलिक) ने हमें सावधान रहने के लिए कहा था लेकिन हमने सब कुछ ठीक किया है. मेरे पिता निडर होकर बोलते हैं इसलिए ईडी और एनसीबी हमारे पीछे हैं.'' इससे पहले नीलोफर ने अपने पिता की गिरफ्तारी के बाद ट्वीट कर भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ महानायक पिता होते हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कुछ महानायक कोई चोगा नहीं पहनते. उन्हें पिता कहा जाता है.’’






पिता को देख भावुक हो गई थी बेटियां


नवाब मलिक को बुधवार को करीब 5 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था. कल भी उनकी दोनों बेटियां उनसे मिलने के लिए अदालत पहुंची थी और काफी भावुक हो भी नजर आईं थी. जब ईडी का वाहन मलिक को लेकर अदालत परिसर में पहुंचा और रुका, तो नीलोफर अपने आंसू नहीं रोक पाईं. वह एसयूवी के पास गईं. उन्होंने वाहन का दरवाजा खुलने के बाद अपने पिता का हाथ पकड़ा और उन्हें गले लगाया. उसके बाद उन्होंने अपने पिता के हाथ को चूमा और उनके प्रति अपना समर्थन दिखाया. 


यह भी पढ़ें


Mumbai: सिर पर छत न होने के चलते कभी ऑटो में सोता था ऑटोरिक्शा चालक, सोशल मीडिया ने बदल दी बुजुर्ग की जिंदगी


Nawab Malik Property: मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे नवाब मलिक के पास है कितनी संपत्ति, यहां जानें


Nawab Malik Arrested: नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद CM ममता बनर्जी ने शरद पवार से फोन पर की बात, दिया अपना समर्थन