Maharashtra Budget Session: महाराष्ट्र (Maharashtra) में बजट सेशन (Budget Session) शुरू हो गया है और इसके पहले ही दिन सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला. जहां एक तरफ एमवीए सरकार (MVA Govt) के विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान जमकर हंगामा किया, तो वहीं नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी (BJP) भी तल्ख तेवरों में दिखी. इसे लेकर नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हालिया विधानसभा सत्र को लेकर वो पार्टी के विधायकों के साथ बैठक करेंगे और आगे की रणनीति बनाएंगे.
उन्होंने कहा, ''महाराष्ट्र में पहली बार कोई मंत्री (नवाब मलिक) सलाखों के पीछे है लेकिन उनका इस्तीफा नहीं लिया गया है. यह अप्रत्याशित है. उन्हें एक छोटे से मामले के लिए जेल नहीं भेजा गया है. उन पर दाऊद इब्राहिम के परिवार से संबंध का आरोप है. दाऊद के साथ नवाब मलिक के संबंधों को साबित करने के लिए पर्याप्त दस्तावेज हैं.'' फडणवीस ने कहा, ''सरकार उनका इस्तीफा क्यों नहीं लेना चाहती? यह 'दाऊद समरपीठ', 'दाऊद शरण' सरकार है. यह सरकार दाऊद के साथ संबंध रखने वाले लोगों को बचाने के लिए एक साथ आ रही है. इसलिए हमने विरोध शुरू कर दिया है और हम मांग करते हैं कि उनका इस्तीफा तुरंत लिया जाए.''
साथ ही देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में हुए हंगामे को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ''चल रहे विधानसभा सत्र के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा करने के लिए आज सभी भाजपा विधायकों की बैठक होगी. बैठक में आज हुई घटनाओं (छत्रपति शिवाजी महाराज पर उनकी कथित विवादास्पद टिप्पणी को लेकर राज्यपाल के खिलाफ विरोध, जो आज विधानसभा परिसर में हुई) पर भी चर्चा की जाएगी.''
शुक्रवार तक सदन स्थगित
शिवसेना विधायक मनीषा कायंडे ने कहा कि गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी क्या संदर्भ दे रहे हैं? उन्हें यह कहने की जरूरत नहीं थी. मुझे लगता है कि वह भाजपा के साथ हैं और उन्होंने सत्र शुरू होने के दौरान ही इस विवाद को उठाया. इसके साथ ही गायिका लता मंगेशकर और उद्योगपति राहुल बजाज के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित करने के बाद राज्य विधान सभा और राज्य विधान परिषद शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई.
यह भी पढ़ें