Maharashtra Election: उद्धव ठाकरे बोले, 'देवेंद्र फडणवीस ने मुझे चैलेंज दिया कि आप...'
MVA Manifesto: महाविकास अघाड़ी की जनसभा में उद्धव ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना हुए कहा कि एक शख्स महाराष्ट्र में बेरोजगार होने वाला है.
मुंबई में महाविकास अघाड़ी के घोषणापत्र जारी होने के मौके पर पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हम 23 तारीख को जीत का पटाखा फोड़ेंगे. हम अंधेरे में कुछ नहीं करते जो करते हैं खुले काम करते हैं. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि एक शख्स अब बेरोजगार होने वाला है.
उद्धव ठाकरे ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, "देवेंद्र फडनवीस ने मुझे चैलेंज दिया कि पहले मुम्ब्रा में मंदिर बनाओ. मुम्ब्रा के प्रवेश द्वार पर ही छपत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा है." फडणवीस पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, "जिस ठाणे से आपने गद्दार मुख्यमंत्री बनाया, उनके जिले में क्या आप छत्रपति शिवाजी महाराज का मंदिर बना पायेंगे?"
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद हम हर जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज का मंदिर बनाएंगे. सूरत में भी मंदिर बनाएंगे. उन्होंने कहा, "मुम्बई और महाराष्ट्र का गुजरातीकरण का काम चल रहा है, वो होने नही देंगे."
जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ़ शिवसेना, कांग्रेस या एनसीपी के अस्तित्त्व की लड़ाई नहीं बल्कि महाराष्ट्र के हो रहे 'गुजरातीकरण' के ख़िलाफ़ की लड़ाई है. यहां कॉन्ट्रैक्टर्स की सरकार है.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद धारावी के संदर्भ में जो कॉन्ट्रैक्ट अडानी को दिया गया है वो रद्द कर देंगे. दहिसर, मुलुंड, मालवण, मिठाघर, कुर्ला मदरडेरी जैसी तमाम जमीने दी गई हैं. मसला केवल धारावी की जमीन की नहीं है.हमारा नारा 'मुंबई बचाओ' का है, कोराना काल में भी हमने ये किया था.
महाविकास आघाडी के पांच वादे
- महिलाओं को हर महीने 3000 रुपये, सरकारी बसों में मुफ्त सफर
- किसानों की तीन लाख तक की कर्जमाफी
- हर बेरोजगार युवक को 4000 रुपये महीना
- सभी परिवारों को 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा, आवश्यक दवाएं मुफ्त
- सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना
सपा MLA अबू आजमी का बड़ा बयान, '400 पार की बात करने वालों को 240 पर रोका, इस बार...'