Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी है. इस कड़ी में सीट शेयरिंग को लेकर महाविकास अघाड़ी में शामिल दलों की अहम बैठक हुई है. शरद पवार गुट की पार्टी के नेता जितेंद्र आव्हाड ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीट बंटवारों में बड़े भाई उद्धव ठाकरे ही रहेंगे.


वहीं, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर शिवसेना (यूबीटी) के नेता अनिल देसाई ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''सीट बंटवारों को लेकर सभी को ज्यादा सीट चाहिए, पर सभी पार्टियां समझदार हैं.''


महाराष्ट्र में विधानसभा के पहले MVA ने सीट शेयरिंग को लेकर बैठक बुलाई थी. इस बैठक में ठाणे, मुंबई को लेकर चर्चा हुई. आने वाले समय में कॅामन मिनिमम प्रॅाग्रोम कैसे बनाया जाएगा? विधानसभा चुनाव में प्रचार के मुद्दे क्या होंगे और प्रचार कैसे किया जाएगा? इन मुद्दों पर बातचीत हो गयी है.


महा विकास अघाड़ी की बैठक खत्म होने के बाद विधायक असलम शेख ने कहा, "बहुत सकारात्मक चर्चा हुई. मेरा मानना ​​है कि आगामी एक या दो बैठकों में मुंबई के लिए सीट बंटवारे की व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया जाएगा."


महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. हालांकि अभी तक निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा नहीं की गई है. जम्मू कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही लगातार महाविकास अघाड़ी के नेता केंद्र और बीजेपी पर सवाल खड़े कर रहे हैं.


शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार समेत एमवीए के कई नेता महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों की भी घोषणा करने की मांग कर चुके हैं. महाराष्ट्र में 2019 में 288 सीटों वाली विधानसभा के लिए चुनाव अक्टूबर 2019 में हुआ था.


बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया. इस गठबंधन को तीस सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस को सबसे अधिक 13 सीटों पर यहां जीत मिली, उद्धव ठाकरे गुट को 9 सीट और शरद पवार की पार्टी को 8 सीटों पर जीत हासिल हुई. वहीं, महायुति के खाते में 17 लोकसभा की सीटें गईं. 


ये भी पढ़ें:


UPS: पेंशन को लेकर खुशखबरी, महाराष्ट्र के कर्मचारियों को नहीं करना होगा अगले साल का इंतजार