Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में हाल ही की राजनीतिक और सामाजिक घटनाओं के मद्देनजर महाविकास अघाड़ी (MVA) की एक महत्वपूर्ण बैठक उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के 'मातोश्री' आवास पर आयोजित की जाएगी. इस बैठक में शरद पवार (एनसीपी अध्यक्ष), नाना पटोले (कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष) और संजय राउत (सांसद) शामिल होंगे. बैठक का समय दोपहर 12 बजे निर्धारित है. इसके अलावा, महाविकास अघाड़ी के नेता सिंधुदुर्ग जिले के मालवन में स्थित राजकोट किले का भी दौरा करेंगे.


बैठक में किन मुद्दों पर होगी चर्चा?
इस बैठक में महाविकास अघाड़ी राज्य की हालिया राजनीतिक और सामाजिक परिस्थितियों पर चर्चा करते हुए आगामी रणनीति तय कर सकती है. चर्चा का प्रमुख कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा, और राज्य में घटित हालिया गंभीर घटनाओं पर होगा. विशेष रूप से बदलापुर की घटना और महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों पर विचार किया जाएगा.


विपक्ष ने लगाए ये आरोप
मालवन के राजकोट किले में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में छत्रपति शिवाजी महाराज की हाल ही में स्थापित मूर्ति का ढह जाना भी इस बैठक का एक महत्वपूर्ण मुद्दा होगा. विपक्ष का आरोप है कि मूर्ति का घटिया निर्माण हुआ था, जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन के महज आठ महीने बाद ही यह घटना घटी. इस मुद्दे पर महाविकास अघाड़ी राज्य भर में विरोध प्रदर्शन की योजना बना रही है.


चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति
बैठक के बाद महाविकास अघाड़ी की आगामी कार्ययोजना और भूमिका पर निर्णय लिया जाएगा. मालवन में एक मार्च का आयोजन भी किया गया है, जिसमें शरद पवार, जयंत पाटिल, विजय वडेट्टीवार, अंबादास दानवे, आदित्य ठाकरे, वैभव नाइक और विनायक राउत जैसे प्रमुख नेता भाग लेंगे. इसके पूर्व, कांग्रेस नेता सतेज पाटिल ने भी मालवन में राजकोट किले का दौरा किया और मूर्ति गिरने की जगह का निरीक्षण किया.


ये भी पढ़ें: आदित्य ठाकरे के गढ़ में बीजेपी की दही हांडी, अफजल खान हत्याकांड का किया नाट्य रूपांतरण