Maharashtra Politics: मुंबई में आज महाविकास अघाड़ी की होगी बैठक, बीजेपी के खिलाफ लड़ाई के लिए MVA ने बनाई ये रणनीति
MVA meeting in Mubai: शिवसेना (उद्धव ठाकरे), कांग्रेस और एनसीपी इन तीनों दलों के विधायकों की आज संयुक्त बैठक शाम को चर्चगेट स्थित एमसीए लाउंज में आयोजित की गई है.
Mahavikas Aghadi Meeting: संसद और विधानमंडल में विपक्ष ने मणिपुर के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है. सड़क सहित विभिन्न माध्यम से देशभर में बीजेपी के विरोध में लड़ाई शुरू है. इस लड़ाई के लिए बनाई गई ‘इंडिया’ की दोनों बैठक सफल हुई है. अब आगामी बैठक मुंबई में होगी. इसके लिए महाविकास आघाड़ी के सभी घटक एकजुट हैं. आज महाविकास आघाड़ी के विधायकों की संयुक्त बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में बीजेपी के विरोध में लड़ाई लड़ने के लिए 'ब्लू प्रिंट' तैयार होगा.
किस जगह बैठक को आयोजित किया गया?
महाविकास आघाड़ी के शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस इन तीनों दलों के विधायकों की आज संयुक्त बैठक शाम को चर्चगेट स्थित एमसीए लाउंज में आयोजित की गई है. इस बैठक में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले और राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील प्रमुख रूप से मार्गदर्शन करेंगे.
बीजेपी के विशेषज्ञ चिंता में क्यों पड़े?
बीजेपी महाविकास आघाड़ी की इस बैठक में बीजेपी विरोधी आगामी मुहिम क्या तय होगी, इसका वे अंदाजा लगा रहें है. मणिपुर में हुई हिंसा के मुद्दे पर विरोधी दल बीजेपी पर टूट पड़ा है. ‘इंडिया’ गठबंधन के 16 दलों के 21 सांसदों ने जलते हुए मणिपुर में जाकर वहां के शिविरों में पीड़ितों से मुलाकात की. 'सामना' में दावा किया गया है कि, 'दिनोंदिन मजबूत होते ‘इंडिया’ को देखकर बीजेपी में बैचेनी बढ़ गई है. इसी तरह राज्य स्तर पर विरोधी दलों की ताकत बढ़ने लगी है, जिसके कारण बीजेपी के विशेषज्ञ चिंता में पड़ गए हैं.'
कौन-कौन इस बैठक में उपस्थित रहेंगे?
इस बैठक में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के विधायक दल के नेता अजय चौधरी, कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट, समाजवादी पार्टी के अबू आजमी, नेता जयंत पाटील, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक जितेंद्र आव्हाड सहित विधान परिषद के शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के विधायक अनिल परब, एनसीपी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे इन प्रमुख नेताओं सहित महाविकास आघाड़ी के सभी विधायक उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी इस बैठक के संयोजक और विधान परिषद के विरोधी दल नेता अंबादास दानवे ने दी.