MVA में सीट बंटवारे पर आज लगेगी अंतिम मुहर? उद्धव ठाकरे, पवार और कांग्रेस कितनी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव?
MVA Seat Sharing: महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी के लिए आज बड़ा दिन है. आज MVA के कई बड़े नेता एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे जिसमें सीट बंटवारे पर अंतिम मुहर लग सकती है.
Maha Vikas Aghadi Press Confrence: महाराष्ट्र में आज MVA के घटकदलों के शीर्ष नेता प्रेस एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. बताया जा रहा है कि इस प्रेस कांफ्रेंस में लोकसभा सीटों के फाइनल फॉर्मूले का ऐलान किया जा सकता है. लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर कई नोकझोंक हुई. सूत्रों के अनुसार प्रेस कांफ्रेंस में में किसे कितनी सीटें मिल सकती है इसका एक संभावित फॉर्मूला सामने आया है.
किसे मिलेगी कितनी सीटें?
प्रेस कांफ्रेंस में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT)- 22, कांग्रेस- 16, शरद पवार की एनसीपी 10 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर सकती है. वहीं अब तक MVA के घटकदलों ने कुछ सीटों का ऐलान पहले ही कर दिया है. शिवसेना UBT ने अब तक 21 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है. कांग्रेस ने अब तक 13 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है और शरद पवार की NCP (SP) ने अब तक 7 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है.
इस सीट को लेकर तनातनी
आपको बता दें कि लोकसभा की सांगली की सीट पर शिवसेना ने अपना उम्मीदवार और लोकसभा की भिवंडी की सीट पर NCP (SP) ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था जिसके बाद कांग्रेस के महाराष्ट्र के नेता और कार्यकर्ता इसका विरोध करने लगे थे, वहीं मुंबई में NCP (SP) को सीट नहीं मिलने पर उनके नेताओं ने तो फ्रेंडली फाइट की बात भी करना शुरू कर दिया था. हालांकि बताया जा रहा है कांग्रेस दिल्ली आलाकमान ने महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं को सांगली और भिवंडी का दावा छोड़ चुनाव की तैयारी में लगने का आदेश दिया है.
यहां बता दें बीते कई दिनों से महाविकास आघाड़ी में सीट शेयरिंग को लेकर कई राउंड की बैठक हुई लेकिन कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा ये तय नहीं हो पाया, लेकिन आज कहा जा रहा है कि MVA के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर सहमती बन गई और आज इसका एलान किया जा सकता है.