महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे का पेंच कुछ सीटों पर अभी तक उलझा हुआ है. लेकिन कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, संभावित बंटवारे का फॉर्मूला सामने आया है. इसके तहत कांग्रेस कांग्रेस 103, शिवसेना (यूबीटी) 94, शरद पवार को 84, लेफ्ट को तीन, समाजवादी पार्टी और पीडब्लूपी को दो-दो सीट मिल सकती हैं. सूत्रों ने ये भी बताया कि इस फॉर्मूले में उद्धव ठाकरे और शरद पवार की सीटें एक–दो सीटें ऊपर और ऐसी स्थिति में कांग्रेस की एक–दो नीचे हो सकती है.


हाल ही में एमवीएम के मुख्य घटक दल शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने सीट शेयरिंग की घोषणा की थी. इसके तहत ये फैसला हुआ कि तीनों दल कुल 270 सीटों पर उम्मीदवार देंगे. महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं.


270 में से 88-85 सीटें तीनों दलों के बीच बांटी गईं. यानी कुल 255 सीटों पर तो तस्वीर साफ हो गई. लेकिन बची हुई 15 सीटों को लेकर अभी फाइनल घोषणा बाकी है. 270 के बाद बची हुई 18 सीटें अन्य सहयोगी दलों को देने की बात कही गई थी.


महाराष्ट्र में अभी तक शिवसेना (यूबीटी)65, शरद पवार की पार्टी 45 और कांग्रेस 48 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. 


बता दें कि महाराष्ट्र की सभी विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. नतीजों का ऐलान 23 नवंबर को किया जाएगा. 29 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं. कोई भी उम्मीदवार अगर अपना नामांकन वापस लेना चाहता है तो 4 नवंबर तक अपना फैसला ले सकता है. 


ये पहला विधानसभा चुनाव है जब महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस तीनों एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले तीनों दलों ने बीते लोकसभा चनाव में भी गठबंधन करके लड़ा था. नतीजे गठबंधन के पक्ष में रहे. ऐसे में विधानसभा चुनाव में एमवीए का कॉन्फिडेंस हाई है. 


महाराष्ट्र की इस सीट पर असदुद्दीन ओवैसी ने घोषित किया उम्मीदवार, किसे दिया टिकट?