Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान आज होगा. इसी के मद्देनजर सीट बंटवारे की प्रक्रिया तेज हो गई है. ऐसे में महा विकास अघाड़ी सीट शेयरिंग मुद्दे को सुलझाने के लिए कांग्रेस नेता जल्द ही शरद पवार के घर जाएंगे. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, प्रभारी रमेश चेनीथल्ला और राज्य के महत्वपूर्ण नेता शरद पवार से मुलाकात करेंगे. कल की बैठक में हुई चर्चा पर आज एक बार फिर शरद पवार से चर्चा होगी.


सीट शेयरिंग पर बनेगी बात?
ABP माझा के मुताबिक, दिलचस्प बात यह है कि बताया जा रहा है कि इस बैठक में शिवसेना की मांग और वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रस्ताव पर चर्चा होगी. ऐसे में इस बैठक के बाद सीट आवंटन पर अंतिम फैसला होने और आधिकारिक घोषणा होने की संभावना है. 


आगामी लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में महाविकास अघाड़ी अब तक कई बैठकें कर चुकी है और बताया जा रहा है कि आज आखिरी बैठक हो रही है. महाविकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे के दौरान कुछ सीटों पर सर्वसम्मति न होने की तस्वीर सामने आ रही है. साथ ही वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रस्ताव पर भी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.


ऐसे में चुनाव आयोग की ओर से आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. इसलिए सीट बंटवारे पर फैसला लेने के लिए कांग्रेस नेता जल्द ही शरद पवार के घर जाएंगे. इस बैठक में अहम फैसला लिये जाने की संभावना है.


महाविकास अघाड़ी की सीटों के बंटवारे में अभी भी दो सीटों पर पेंच फंसा हुआ है. बताया जा रहा है कि सांगली लोकसभा क्षेत्र और रामटेक लोकसभा क्षेत्र की सीटों के बीच अभी भी पेंच फंसा हुआ है. सांगली और रामटेक सीटों पर शिवसेना ठाकरे समूह और कांग्रेस दोनों के बीच कड़ा मुकाबला है. इन दोनों सीटों पर कल चर्चा हुई, लेकिन कोई रास्ता नहीं निकला. आज इसपर फिर से चर्चा होने की संभावना है.


महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे का फैसला अभी तक नहीं हो सका है. दिलचस्प बात यह है कि वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रस्ताव पर कोई समाधान नहीं निकलने की चर्चा है. इस बीच वंचित बहुजन अघाड़ी ने महाविकास अघाड़ी की ओर से दिए गए प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. वंचित को अकोला लोकसभा क्षेत्र के अलावा दो सीटों का प्रस्ताव दिया गया था. हालांकि, इस प्रस्ताव को वंचित बहुजन अघाड़ी की राज्य कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से खारिज कर दिया. 


ये भी पढ़ें: Mumbai Crime News: मुंबई में कोस्ट गार्ड के दो कर्मचारियों ने सहकर्मी की 15 साल की बेटी से किया रेप, हुए गिरफ्तार