Maharashtra Assembly Election 2024: महाविकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे पर आज से चर्चा शुरू हो चुकी है. महाविकास अघाड़ी की समन्वय समिति की आज पहली बैठक है. महाविकास आघाड़ी की बैठक में कांग्रेस ने विधानसभा की 288 सीटों में से 135 सीट पर चुनाव लड़ने का मुद्दा बाकी दोनों पार्टियों के सामने रखा है.


MVA में सीट शेयरिंग पर चर्चा शुरू
आज की महाविकास आघाड़ी की बैठक में सीट शेयरिंग के साथ साथ बदलापुर मामले में विपक्ष की भूमिका पर भी बात की जा रही है कि कैसे इस मुद्दे पर सरकार को घेरे रखें और सवाल करें ताकि विपक्ष की भूमिका लोगों तक पहुंचे.


बैठक में कौन-कौन हुए शामिल?
एमवीए के घटक दल- कांग्रेस, एनसीपी (एसपी) और शिवसेना (यूबीटी) ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने की घोषणा की है. इस बैठक में कांग्रेस से नाना पटोले और बालासाहेब थोराट, एनसीपी(शरद पवार) से जयंत पाटिल और अनिल देशमुख, उद्धव ठाकरे गुट से संजय राउत और अनिल परब शामिल हुए हैं.


कौन होगा सीएम पद का उम्मीदवार?
एमवीए के सहयोगी दलों ने कुछ दिन पहले एक बैठक में हिस्सा लिया जिसमें शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मांग की कि गठबंधन को पहले से ही अपना मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर देना चाहिए. शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने कहा कि विधानसभा चुनावों में प्रत्येक घटक के स्कोरकार्ड का इंतजार किए बिना सीएम चेहरे का चयन किया जाना चाहिए.


एनसीपी (शरद पवार) ने दावा किया है कि अजित पवार के नेतृत्व वाली शिवसेना, बीजेपी और एनसीपी के बीच आंतरिक दरार के कारण सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बिखर जाएगा.


यहां बता दें, एमवीए ने लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 30 सीटें जीतकर महायुति गठबंधन को करारी शिकस्त दी थी, जबकि बीजेपी ने 2019 में जीती गई 23 सीटों में से 14 सीटें खो दीं.


ये भी पढ़ें: Watch: जलभराव को लेकर CPI नेता का गजब विरोध, गड्ढे में भरे पानी के बीच बैठकर किया प्रदर्शन, कीचड़ में नहाया