Seat Sharing Formula in MVA: महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग का फॉमूला तय हो गया है. उद्धव ठाकरे 23 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस को 15 सीटें मिल सकती हैं. वहीं शरद पवार के खाते में 10 सीटें जा सकती हैं. सूत्रों की मानें तो शरद पवार का गुट प्रकाश आंबेडकर की पार्टी को अपनी सीटें दे सकती है. सूत्रों के मुताबिक, एमवीए में सीट बंटवारों को लेकर पेच फंसा हुआ था. कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के बीच मामला अटक गया था. कांग्रेस इस बात पर अड़ी हुई थी कि उसे और उद्धव ठाकरे को बराबर सीट मिले.
लेकिन अब समहति बन गई है. सबसे ज्यादा सीटों पर शिवसेना (यूबीटी) 23 सीटों पर लड़ेगी. यहां बता दें कि जब उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था तब भी वो 23 सीटों पर ही चुनाव लड़े थे. उस वक्त बीजेपी 25 सीटों पर मैदान में उतरी थी. इस तरह से शिवसेना (यूबीटी) ने महाविकास अघाड़ी में 'बड़े भाई' की भूमिका को बरकार रखा है.
सीटों को फाइनल शक्ल देने के लिए मुंबई में इंडिया गठबंधन की लंबी बैठक चल रही है. इस बैठक में उद्धव ठाकरे, शरद पवार, बालासाहेब थोराट समेत कई नेता शामिल हैं. इस बैठक में वंचित बहुजन अघाड़ी के मुखिया प्रकाश आंबेडकर भी शामिल हुए. लेकिन वो बीच में ही निकल गए क्योंकि उन्हें एक कार्यक्रम में हिस्सा लेना था. मीटिंग से बाहर निकलने के बाद प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि अगली बैठक में सब कुछ फाइनल हो जाएगा.
बता दें कि इस बार का लोकसभा चुनाव कांग्रेस, उद्धव ठाकरे और शरद पवार तीनों के लिए ही अहम है. तीनों दलों को महाराष्ट्र में झटकों का सामना करना पड़ा. कांग्रेस के नेताओं ने पार्टी का साथ छोड़ दिया. वहीं, बगावत के बाद शरद पवार और उद्धव ठाकरे की पार्टी टूट गई.
'मेरे चेहरे से कैसा लग रहा है', MVA की मीटिंग से निकलने के बाद बोले प्रकाश आंबेडकर