MVA Seat Sharing Formula: महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के अंदर सीट शेयरिंग पर सहमती बन गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों के बंटवारे के लिए MVA के घटक दलों की तरफ से दो फॉर्मूले तैयार किए गए हैं.


पहला फॉर्मूला- महाविकास आघाड़ी अगर प्रकाश आंबेडकर को गठबंधन में शामिल किए बिना चुनाव लड़ती है तो शिवसेना (UBT), कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गुट के बीच 22 (शिवसेना UBT) 16 कांग्रेस और 10 एनसीपी शरद पवार गुट के बीच लगभग ये फॉर्मूला तय माना जा रहा है.


दूसरा फॉर्मूला- अगर प्रकाश आंबेडकर महाविकास आघाड़ी के साथ मिलकर चुनाव लड़ते हैं तो चारों पार्टियों के बीच में सीटों के बंटवारे का गणित कुछ इस तरह से हो सकता है. 20 शिवसेना (UBT), 15 कांग्रेस, 9 एनसीपी शरद पवार और वंचित बहुजन अघाड़ी को 4 सीट.


जानकारी के मुताबिक, वंचित बहुजन अघाड़ी के साथ आने पर शिवसेना (UBT) अपने कोटे से दो सीट, कांग्रेस एक सीट और एनसीपी (शरद पवार) अपने कोटे से एक सीट देने को तैयार है. महाविकास आघाड़ी की नजरें VBA पर टिकी हुई है. राजू शेट्टी को MVA हातकनागले लोकसभा सीट पर बाहर से समर्थन देगी. सांगली की सीट शिवसेना (UBT) को दी जाएगी वहीं रामटेक और जालना की सीट कांग्रेस को दी जाएगी.


महाराष्ट्र में MVA के अंदर सीट बंटवारे पर कई दिनों से मंथन जारी है. इसे लेकर बैठक पर बैठक हो रही है लेकिन सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन रही है. पार्टी की तरफ से कहा जाता है कि सीट शेयरिंग पर बात बन गई है सभी की सहमती है लेकिन अभी तक महाविकास अघाड़ी के अंदर अधिकारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं की गई है. दूसरी तरह बीजेपी में महाराष्ट्र में 20 लोकसभा सीटों की एक लिस्ट जारी कर दी है. महायुती में भी अभी अजित गुट की एनसीपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना की तरफ से कोई लिस्ट जरी नहीं की गई है. NDA में सीट बंटवारे पर पेंच फंसा हुआ है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर स्वरा भास्कर बोलीं- 'मेरे जहन में कोई दूसरे राजनेता...'