MVA Seat Sharing News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने सोमवार को कहा कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के सीट-बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप दे दिया गया है और केवल औपचारिक घोषणा बाकी है. सांसद सुले ने यहां मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि यह निर्णय नई दिल्ली में कांग्रेस-एनसीपी (एसपी)-शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं की बैठक में लिया गया और अब फॉर्मूले पर मुहर लगाई जाएगी.
सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर बन गई है बात?
महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने वाले नेताओं में उद्धव ठाकरे, शरद पवार, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे और उनकी संबंधित पार्टियों के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे. सुले ने इस मुद्दे पर विस्तार से बताने से इनकार करते हुए कहा, “सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर काम हो चुका है और इसकी घोषणा एक सप्ताह में कर दी जाएगी.” उन्होंने कहा कि लोकतंत्र, संविधान की रक्षा और देश के विकास के लिए सभी विपक्षी दल एक साथ आये हैं.
MVA में वंचित बहुजन अघाड़ी को लेकर सस्पेंस बरकरार
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) नेता प्रकाश अघाड़ी की भूमिका राष्ट्रीय विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के लिए महत्वपूर्ण होगी. वीबीए छह महीने से अधिक समय से एमवीए और 'इंडिया' में शामिल होने के लिए संघर्ष कर रहा है. उसने राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 25 प्रतिशत या 12 की मांग की, लेकिन सतर्क कांग्रेस और अन्य दलों के कुछ नेताओं ने इसे अस्वीकार कर दिया है. देरी और दोनों गठबंधनों से संभावित बहिष्कार से नाराज वीबीए ने सभी 48 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की धमकी दी है, जिससे उनके वोट विभाजित होने के अलावा विपक्षी दलों की गणना भी गड़बड़ा सकती है. बता दें कुछ दिन पहले शिवसेना (UBT) ने महाराष्ट्र में लोकसभा की 23 सीटों पर दावा ठोका था.
ये भी पढ़ें: Bus Driver Strike: ट्रक चालकों की हड़ताल का मार्केट पर पड़ा असर, महंगी सब्जियों ने बिगाड़ा रसोई का 'जायका'