MVA सीट शेयरिंग: उद्धव ठाकरे की पार्टी का क्रिकेट वाला फॉर्मूला, संजय राउत बोले- 'देश चाहता है कि...'
MVA Seat Sharing In Maharashtra: शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने एमवीए में सीट शेयरिंग पर कहा कि मुंबई में अच्छा क्रिकेट खेला जाता है और देखा जाता है. सेंचुरी का बहुत महत्व है.
MVA Seat Sharing: विधासभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति और विपक्षी एमवीए में सीट शेयरिंग को लेकर माथापच्ची जारी है. इस बीच सूत्रों ने बताया कि जल्द ही दोनों ही खेमा फाइनल फॉर्मूला सार्वजनिक करेगा.
सूत्रों ने बताया कि महाविकास अघाड़ी (एमवीए) बुधवार (23 अक्टूबर) को सीट शेयरिंग फॉर्मूला जारी करेगा. इससे पहले उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) ने एमवीए में 100 सीटों पर लड़ने का दावा किया है.
#WATCH | Mumbai: When asked if Shiv Sena (UBT) will contest on more than 100 seats in #MaharashtraElection2024, Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, "The country has always wanted Shiv Sena to hit a century. We have that capability. We will do it. Cricket is played and… pic.twitter.com/cZAy1VjlbU
— ANI (@ANI) October 23, 2024
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा, ''महाविकास आघाड़ी का सीट शेयरिंग का कोई फार्मूला नहीं है. महाविकास आघाड़ी की जो लिस्ट है, वह इसलिए लेट हो गई क्योंकि हम सत्ता बनाने जा रहे हैं. बाकी लोग विपक्ष में बैठने वाले हैं, खिचड़ी पका रहे हैं, हम सत्ता में बैठेंगे तो हमें बहुत सोच समझकर हमारे उम्मीदवारों का चयन करना पड़ेगा.''
कोई मतभेद नहीं- संजय राउत
उन्होंने कहा, ''आज शाम 4:00 तक हमारी पूरी लिस्ट जारी हो जाएगी, काम लगभग रात को पूरा हो गया है . हमारे में कोई मतभेद नहीं है, कोई मनभेद नहीं है. सब कुछ ठीक-ठाक हो रहा है.''
संजय राउत ने कहा, ''देश हमेशा चाहता है कि शिवसेना सेंचुरी लगाए और हमारे में सेंचुरी लगाने का दम है और हम लगाएंगे. मुंबई में अच्छा क्रिकेट खेला जाता है और देखा जाता है. सेंचुरी का बहुत महत्व है.''
क्या है सीट शेयरिंग फॉर्मूला?
इससे पहले सूत्रों ने बताया कि कुल 288 सीटों में कांग्रेस 103-108, शिवसेना (यूबीटी) 90-95 और एनसीपी (एसपी) 80-85 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अन्य छोटे दलों को 3 से 6 सीटें मिल सकती है. महाराष्ट्र में सभी सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
महाराष्ट्र चुनाव के लिए पहले दिन 57 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, किन सीटों पर अब तक भरा गया पर्चा?