Manipur Case: बालासाहेब थोराट का केंद्र पर हमला, 'महिलाओं के अत्याचार पर हैं सब चुप MVA करेगी प्रदर्शन'
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमला तेज कर दिया है. अब इस गठबंधन के नेताओं ने मणिपुर मामले में सरकार को घेरने का फैसला किया है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) ने मणिपुर (Manipur) में हुई घटना को लेकर प्रदर्शन करने का फैसला किया है. गठबंधन के नेता बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह मामले में भी प्रदर्शन करेगा. यह जानकारी एमवीए के घटक कांग्रेस के एक नेता ने दी. कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट (Balasaheb Thorat) ने कहा कि हर तरफ महिलाओं के खिलाफ अत्याचार हो रहे हैं और कोई कुछ नहीं बोल रहा.
मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में बालासाहेब थोराट ने कहा, ''एमवीए मणिपुर में जो रहो रहा और दिल्ली में जो बृज भूषण के मामले में हो रहा है, उसके खिलाफ प्रदर्शन करेगी. हर जहां महिलाओं के खिलाफ अत्याचार हो रहा है... कोई भी इन घटनाओं पर अपना मुंह नहीं खोलता है...हम इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.''
मणिपुर की घटना पर लाया जा रहा अविश्वसा प्रस्ताव
बता दें कि मणिपुर में मई से ही हिंसक घटनाएं हो रही हैं. विपक्षी पार्टियां बीजेपी को इस मामले पर घेर रही है. इस मामले में विपक्ष ने प्रदर्शन का फैसला तब किया है जब हाल ही में मणिपुर की महिलाओं का वीडियो सामने आया है जिसमें भीड़ उनका यौन शोषण कर रही है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पीएम मोदी ने मानसून सत्र से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए दुख जाहिर किया था लेकिन विपक्ष उनसे सदन में बयान देने की मांग कर रहा है और अब इसको लेकर अविश्वास प्रस्ताव भी लाया गया है.
इस मामले में फंसे हैं बृजभूषण शरण सिंह
वहीं, भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं और इस मामले में कोर्ट में सुनवाई भी चल रही है. बृजभूषण शरण पर गंभीर आरोप लगाते हुए महिला और पुरुष पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर में प्रदर्शन भी किया था. पहलवानों के समर्थन में आई विपक्षी पार्टियां ने केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमलावर हैं.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: 'संभाजी भिड़े का बीजेपी से कोई संबंध नहीं', महात्मा गांधी के टिप्पणी पर बोले देवेंद्र फडणवीस