Mumbai News: मुंबई की मलाड साइबर पुलिस ने एक बिल्डर से करोड़ो की फिरौती मांगने वाले इंटरनेशनल गैंग एक आरोपी को बंगलौर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मालाड में रहने वाले एक बिल्डर को मई 2021 में धमकी भरा इंटरनेशनल कॉल आया था, जिसमे दो करोड़ की फिरौती मांगी गई थी, पैसे नही देने पर जान से मारने की भी धमकी दी गयी थी. मामले की जांच कुछ महीनों तक मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने की थी.
बैंगलोर से गिरफ्तार किया गया बिल्डर को धमकी भरा कॉल करने वाला आरोपी
वहीं पुलिस ने बताया कि दिसंबर 2021 में बिल्डर ने मलाड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद मलाड साइबर पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुट गयी. इस दौरान टेक्निकल मदद से पुलिस को पता चला कि बिल्डर को जिस इंटरनेशनल नम्बर से कॉल आया था, वह लोकेशन बंगलौर का है, जिसके बाद मालाड पुलिस की एक टीम बंगलौर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर मुंबई ले आई.
आरोपी ने पूछताछ में किया चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी का नाम महेश पुजारी उर्फ लंबू है. वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया की वह एक एप्लिकेशन ऐप के द्वारा बिल्डर को कॉल करता था. उसने पुलिस को ये भी बताया है कि बिल्डर को धमकी भरा कॉल करने और पैसे मांगने के लिए उसे मुंबई से ही किसी शख्स ने कहा था, जिसकी जांच पुलिस कर रही है.
पुलिस आरेपी से गैंग में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए कर रही है पूछताछ
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी टेक्निकल मास्टर माइंड है.फ़िलहाल आरोपी को कॉल करने की सुपारी किसने दी थी, और इस गैंग में कितने और लोग शामिल है, इन तामाम सवालों के जवाब जानने के लिए पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें