Nagpur: गणेश टेकडी मंदिर में गणपति को चढ़ाया गया 1101 किलो का लड्डू, उकेरी गई कुंभ की आकृति
Ganesh Tekdi Temple Nagpur: नागपुर के प्रसिद्ध गणेश टेकडी मंदिर में चढ़ाए गए 1101 किलो के लड्डू पर कुंभ की आकृति के साथ अमृत कलश उकेरा गया था. इसे देखने भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे.

Nagpur Latest News: महाराष्ट्र के नागपुर स्थित भारत के प्रसिद्ध गणेश टेकडी मंदिर में शनिवार को गणेश जयंती घूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर 1101 किलो का एक लड्डू भोग के लिए चढ़ाया गया. यह लड्डू श्री अष्टविनायक मित्र मंडल द्वारा बप्पा के चरणों में आरती के साथ अर्पण किया गया. बाद में इस लड्डू को प्रसाद के रूप में भक्तों के बीच वितरित किया गया.
इस लड्डू पर लड्डू पर एक तरफ ऊँ अंकित था तो दूसरी तरफ महाकुंभ लिखा हुआ था. तीसरी तरफ संगम में नाव पर लहराता हुआ पताका दर्शाया गया था. लड्डू पर महाकुंभ के अमृत कलश को भी दर्शाया गया.
लड्डू को बनाने में किया गया इन चीजों का इस्तेमाल
गणेश जयंती पर भगवान गणेश के लिए 1101 किलो का लड्डू बनाने में 15 दिन का वक्त लगा. इसमें 300 किलो बेसन, 250 किलो घी, 450 किलो शक्कर, 101 किलो ड्राई फ्रूट (किशमिश, काजू, केसर, बादाम, इलायची) लग.
जानें अमृत कलश की अहमियत
गणेश जयंती कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि चूंकि प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है. इसको ध्यान में रखते हुए अमृत कलश के प्रतिलिपि लड्डू पर उकेरी गई है. अमृत कलश से जहां-जहां कुंभ लगता है वहां पर अमृत का बूंद गिरा था. इसका संदेश देने के लिए लड्डू पर अमृत कलश की आकृति दशाई गई.
हजारों की संख्या में मंदिर पहुंचे श्रद्धालु
गणेश जयंती होने की वजह से हजारों की संख्या में लोग भगवान गणेश के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे हुए हैं. भारी संख्या में लोगों ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना की. इस मौके पर पूरे मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया था. सुबह से मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. गणेश जयंती शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे.
यह भी पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम की बड़ी कार्रवाई, 8 यात्रियों से करोड़ों का सोना, हीरा और ड्रग्स बरामद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

