Nagpur News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के एक गांव में एक समारोह के दौरान डांस (Dance) करने से इनकार करने पर एक व्यक्ति ने एक दंपति पर हमला कर दिया. यह घटना नागपुर (Nagpur) के एक गांव में हुई है. हमलावर ने दंपति को चाकू मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. फिलहाल आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हुडकेश्वर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार रात को खरसोली गांव में हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान दिनेश सुभाषराव पाटिल (45) के रूप में हुई है जिसने कथित तौर पर अपने पड़ोसी सुखदेव उइके (55) और उनकी पत्नी रेखा (50) पर हमला कर दिया. तीनों लोग एक नामकरण समारोह में शामिल होने आए थे. इस दौरान नाचने-गाने का कार्यक्रम चल रहा था. डांस करने से जब पति-पत्नी ने इनकार कर दिया तो दिनेश ने उनपर हमला कर दिया.
मेजबान के कहने पर किया डांस तो कर दिया हमला
अधिकारी ने बताया कि दिनेश ने सुखदेव उइके से उनके साथ डांस करने का अनुरोध किया, लेकिन उइके ने इससे इनकार कर दिया. हालांकि, जब पीड़ित ने बाद में मेजबान के अनुरोध पर डांस करना शुरू कर दिया तो वह नाराज हो गया. जिसके बाद उसने कथित तौर पर उइके के साथ दुर्व्यवहार किया और जब वह समारोह से बाहर निकल रहे थे तो दिनेश ने दंपति पर धारदार हथियार से वार कर दिया.
अस्पताल में भर्ती कराए गए उइके
अधिकारी ने आगे बताया कि उइके के घायल होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दिनेश पाटिल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 324 (जानबूझकर खतरनाक हथियारों या साधनों से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: पूर्व कृषि मंत्री दादा भुसे का विवादित बयान, बोले- 'किसान को 2 रुपये भी मिले तो बुराई नहीं'