Army Jawan Arrested In Nagpur: महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिस ने सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया है. इस पर अपनी प्रेमिका की हत्या का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक आरोपी जवान ने गर्लफ्रेंड की हत्या के बाद उसे दफना दिया और फिर उसके शरीर को सीमेंट से ढक दिया. ये घटना फिल्म दृश्यम की याद दिलाती है. एक अधिकारी ने मंगलवार (22 अक्टूबर) को इस संबंध में जानकारी दी है. 


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक 28 अगस्त को 32 वर्षीय पीड़िता के लापता होने से जांच की शुरुआत हुई. इसके बाद विश्वासघात, धोखे और एक भयानक अपराध का खुलासा हुआ. पुलिस अधिकारी ने कहा, यह मामला फिल्म दृश्यम से मिलता जुलता है, जहां आरोपी ने सावधानीपूर्वक हत्या की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया.
 
नागपुर में जवान ने क्यों की गर्लफ्रेंड की हत्या?


पुलिस ने कहा, ''अपराध के पीछे प्रथम दृष्टया मकसद आरोपी के परिवार की ओर से उसकी शादी का विरोध करने के कारण रोमांटिक रिश्ते में खटास आना है.'' आरोपी शख्स की पहचान अजय वानखेड़े (33) के रूप में हुई है, जो नागपुर के कैलाश नगर इलाके का निवासी है. 


वानखेड़े और आकरे की मुलाकात विवाह पोर्टल से हुई


पुलिस के मुताबिक, अजय वानखेड़े की मुलाकात एक विवाह पोर्टल के माध्यम से तलाकशुदा ज्योत्सना आकरे से हुई थी और उनकी दोस्ती जल्द ही एक रोमांटिक रिश्ते में बदल गई. हालांकि, वानखेड़े के परिवार ने इसका विरोध किया और उसकी शादी किसी दूसरी लड़की से करवा दी, जिसके बाद बात और बिगड़ गई. वानखेड़े ने बाद में आकरे को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया.


पुलिस अधिकारी ने कहा कि हो सकता है कि उसने उससे छुटकारा पाने के लिए हत्या की योजना बनाई हो. वानखेड़े पर अपनी प्रेमिका आकरे को नशीली दवा देने, उसकी गला घोंटकर हत्या करने और फिर उसके शव को नागपुर जिले में एक एकांत जगह पर दफनाने का आरोप है. अपराध को छुपाने के लिए वह शरीर को सीमेंट से ढकने की हद तक भी गया.


वारदात को अंजाम देने के लिए बनाया प्लान


बताया जा रहा है कि जब वानखेड़े ने आकरे के फोन कॉल का जवाब देना बंद कर दिया, तो उसने उसकी तलाश शुरू कर दी और उसके एक करीबी दोस्त से संपर्क करने में कामयाब रही. अधिकारी ने कहा कि स्थिति से चिंतित वानखेड़े ने अपनी मां के मोबाइल फोन का उपयोग करके आकरे को फोन किया और उसे 28 अगस्त को वर्धा रोड पर मिलने के लिए बुलाया. 


वानखेड़े और आकरे वर्धा रोड इलाके में मिले और एक होटल में रुके. अधिकारी ने कहा, बाद में, उन्होंने होटल छोड़ दिया और पास के एक टोल प्लाजा पर चले गए, जहां उन्होंने उसे नशीला पदार्थ मिला हुआ पेय दिया. आकरे के बेहोश हो जाने के बाद, वानखेड़े ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. रात में गड्ढे में डालकर उसके शव को फेंक दिया और सीमेंट से ढक दिया. 


पुलिस के अनुसार, बाद में उसने आकरे का मोबाइल फोन वर्धा रोड से गुजर रहे एक ट्रक में फेंक दिया. जब आकरे घर नहीं लौटी, तो उसके परिवार ने 29 अगस्त को बेलतरोड़ी पुलिस को उसके लापता होने की सूचना दी और फिर जांच में वारदात का खुलासा हुआ.


ये भी पढ़ें:


एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को राहत, HC ने दी जमानत