स्कूल से घर ले जाते समय ऑटो ड्राइवर ने बच्ची से की बदतमीजी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दबोचा
Nagpur Viral Video: नागपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ऑटो ड्राइवर के अश्लील हरकत का वीडियो शूट कर किसी ने वायरल कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Nagpur Minor Molestation Case: महाराष्ट्र के नागपुर से इंसानियत को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. नागपुर में एक ऑटो ड्राइवर के जरिये स्कूल की नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकत का मामला सामने आया है. ऑटो ड्राइवर के इस अश्लील हरकत को किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया.
इस मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आरोपी ऑटो ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचना विशाल देशमुख बताया जा रहा है. आरोपी ऑटो ड्राइवर नाबालिग छात्रा को रोजाना स्कूल छोड़ने और लाने का काम करता था.
आरोपी के कृत्य की लोगों ने बना ली वीडियो
ये पूरा मामला नागपुर के अजनी थान क्षेत्र का है. जहां ऑटो ड्राइवर पीड़ित नाबालिग छात्रा को स्कूल से घर छोड़ने ले जा रहा था, इसी दौरान उसने सूनसान जगह पर पीड़ित नाबागिल को अकेला देखकर अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी. इस दौरान मौके पर कुछ लोगों ने ऑटो ड्राइवर के इस कृत्य को मोबाइल कैमरे से शूट कर लिया.
वीडियो वायरल होने बाद पुलिस ने दबोचा
यह घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है, घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की और आरोपी ऑटो ड्राइवर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्द कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने इस ऑटो भी जब्त कर लिया है. इस घटना की वीडियो वायरल होने के बाद बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे है. दूसरी तरफ कई अभिभावक ऐसे हैं, जिनके बच्चे ऑटो से स्कूल आते जाते हैं वह इससे काफी परेशान हैं. वह अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं.
पुलिस ने क्या कहा?
इस संबंध में डीसीपी विजयकांत सागर ने बताया कि पूरे मामले वीडियो प्राप्त होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दिया था. पीड़िता के परिवार ने शिकायत देने से मना कर दिया था, इसके बावजूद पुलिस ने पूरे मामले में निष्ठा से कार्रवाई करते हुए आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी ऑटो ड्राइवर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.