Nagpur News: महाअघाड़ी सरकार में शामिल होना चाहती है AIMIM, देवेंद्र फडणवीस बोले- BJP को फर्क नहीं पड़ता, शिवसेना क्या करेगी ये देखना होगा
Nagpur News: AIMIM और महाविकास अघाडी के गठबंधन को लेकर पूर्व सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि ये लोग पहले से ही एक हैं, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता.
Nagpur News: महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में एक बार फिर से गहमागहमी का माहौल है. बीजेपी ने महाविकास अघाडी में फूट की बात कही है तो वहीं AIMIM ने महाविकास अघाडी के गठबंधन में शामिल होने का संकेत दिया है. इसे लेकर बीजेपी की तरफ से तीखा निशाना साधा गया है. पूर्व सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि ये लोग पहले से ही एक हैं, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता.
AIMIM ने की गठबंधन की अपील
दरअसल औरंगाबाद से AIMIM के सांसद इम्तियाज जलील ने महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री और एनसीपी के नेता राजेश टोपे से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने शरद पवार तक पार्टी का संदेश पहुंचाने को कहा है. AIMIM सांसद ने कहा कि इस कदम से ना सिर्फ गठबंधन मजबूत होगा बल्कि बीजेपी को रोकना भी आसान होगा.
Bhagwant Mann's Cabinet: सीएम भगवंत मान के मंत्रिमंडल में शामिल हैं वकील से लेकर डॉक्टर तक, जानें पंजाब के मंत्रियों के बारे में सबकुछ
गठबंधन से फर्क नहीं पड़ता- देवेंद्र फड़णवीस
वहीं इसे लेकर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फड़णवीस की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. फड़णवीस ने कहा कि ये सभी लोग एक ही है, अगर AIMIM इनके साथ जुड़ता है तो हमें फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि लोग PM और हमारे काम को देखकर वोट देते हैं. लेकिन ये देखना है कि शिवसेना और AIMIM किस प्रकार साथ में आते हैं.
AIMIM ने BJP की B टीम होने के आरोप खारिज किए
दरअसल AIMIM बीजेपी की B टीम होने के आरोपों से निजात पाने की जुगत में लगी है. पार्टी के सांसद इम्तियाज जलील कह चुके हैं कि हमने कांग्रेस, एनसीपी के साथ गठबंधन के प्रयास पहले भी किए थे. हमारे ऊपर बीजेपी की B टीम होने के आरोप लगते हैं लेकिन अब हम अपने ऑफर के जवाब का इंतजार कर रहे हैं.