Video: तंबाकू और रेत के अवैध ट्रक पर रेड करते नजर आए BJP विधायक, फिल्मी अंदाज में मारी एंट्री
Nagpur News: नागपुर में अवैध रेत परिवहन करते ट्रक पकड़े गए हैं. आशीष देशमुख और स्थानीय बीजेपी पदाधिकारियों ने पहल की और माफिया द्वारा अवैध रूप से रेत और तंबाकू परिवहन करने वाले ट्रकों को पकड़ा.
Maharashtra News: नागपुर में अवैध रेत परिवहन करते ट्रक पकड़े गए हैं. अवैध परिवहन करने वाले ट्रकों के मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग को छोड़कर इधर-उधर घूमने पर कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई तब की गई जब ट्रक ड्राइवर बचने के लिए शॉर्टकट रास्ते से मध्य प्रदेश जा रहे थे. इस बीच एक तस्वीर यह देखने को मिली कि बीजेपी विधायकों और पदाधिकारियों ने इस मामले में पहल की.
अवैध रेत पकड़ने के लिए बीजेपी विधायक आशीष देशमुख और स्थानीय बीजेपी पदाधिकारियों ने पहल की और माफिया द्वारा अवैध रूप से रेत और तमाबखू परिवहन करने वाले ट्रकों को पकड़ा.
View this post on Instagram
जा रहे थे मध्य प्रदेश
दिलचस्प बात यह है कि ट्रक पकड़ने के दौरान बीजेपी विधायक आशीष देशमुख ट्रक पर चढ़ गए. इसके बाद उन्होंने ट्रक में सामान का निरीक्षण कर प्रतिक्रिया भी दी है. यह कार्रवाई तब की गई है जब ये ट्रक रॉयल्टी को दरकिनार कर मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग से निकलकर मध्य प्रदेश जा रहे थे.
बीजेपी विधायक आशीष देशमुख ने क्या कहा?
आशीष देशमुख ने कहा, चवली मोहतकर के रास्ते अवैध यातायात मध्य प्रदेश जा रहा है. निश्चित रूप से उनके अंदर गॉडबंगाल है. ये रॉयल्टी बचाई गई हैं. ओवरलोड ट्रकें चला रहे हैं. वे साथ में लगने वाले टोल को भी अवैध तरीके से बचाने की कोशिश कर रहे हैं. ये लोग उसके माध्यम से ग्रामीण सड़कों को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं. मैंने पुलिस से इसका पर्दाफाश करने को कहा है.' सुपारी और तम्बाकू का परिवहन भी इसी तरह किया जाता है. लाखों रुपये के टैक्स चोरी की कोशिश की जा रही है. हमने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री पर बढ़ाई गई सुरक्षा, प्राइवेट गार्ड रखेंगे नजर, जानें क्या है वजह