Nagpur News: महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur Blast) में एक कंपनी में विस्फोट हुआ है. नागपुर के धामना इलाके में चामुंडा बारूद कंपनी में बड़े विस्फोट की खबर सामने आई है. इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है.
महाराष्ट्र में नागपुर शहर के निकट विस्फोटक बनाने वाले एक कारखाने में गुरूवार को अपराह्न हुए विस्फोट में कम से कम दस श्रमिक घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने यह जानकारी दी है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि यह घटना यहां से लगभग 25 किलोमीटर दूर हिंगना पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत धमना गांव में चामुंडी एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड में हुई. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट अपराह्न लगभग एक बजे उस समय हुआ जब श्रमिक विस्फोटक सामग्री पैक कर रहे थे. उन्होंने बताया कि अभी इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है.
इस मामले में अब नागपुर के पुलिस आयुक्त का बयान भी सामने आ चुका है. उन्होंने बताया कि, धामना में विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस टीम मौके पर पहुंचने वाली है. हालांकि मौके पर शरद पवार गुट के एनसीपी-एससीपी नेता अनिल देशमुख मौके पहुंच चुके हैं.
नागपुर पुलिस (Nagpur Police) कमिश्नर रविंदर सिंघल ने बताया, "आज लगभग 1 बजे चामुंडा एक्सप्लोसिव फैक्ट्री में यह ब्लास्ट हुआ है. आगे की जांच जारी है."
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में 'इंडिया' गठबंधन में टूट का खतरा! उद्धव ठाकरे ने विधानसभा की सभी सीटों के लिए किया ये ऐलान