Nagpur Crime News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) में एक कारोबारी ने ऑनलाइन जुए के खेल में 58 करोड़ रुपये गंवा दिए. जुए में इतने बड़े नुकसान के बाद कारोबारी ने ऑनलाइन जुए के काले कारोबार की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद कारोबारी की शिकायत पर एक सट्टेबाज के घर दबिश दी और चार किलोग्राम सोने के बिस्कुट के साथ 14 करोड़ रुपये कैश बरामद किया.


आरोपी सट्टेबाज की पहचान अनंत जैन उर्फ ​​सोंटू के रुप में हुई है. नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि आरोपी अनंत जैन ने शिकायतकर्ता व्यवसायी को मुनाफा कमाने और ऑनलाइन जुआ खेलने के लिए मना लिया था. शुरुआत में झिझकने के बाद व्यवसायी अंतत: आरोपी के झांसे में आ गया और उसने जुआ खेलने के लिए हां कर दी. इसके बाद आरोपी अनंत जैन ने एक हवाला व्यापारी के माध्यम से शिकायतकर्ता व्यवसायी के खाते में आठ लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. 


जुआ खेलने के लिए भेजा था वाट्सएप लिंक
पुलिस के अनुसार, इसके बाद आरोपी सट्टेबाज ने व्यवसायी को ऑनलाइन जुआ खेलने के लिए खाता खोलने का वाट्सएप लिंक भेजा था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद व्यवसायी को अपने खाते में आठ लाख रुपये जमा मिले और उसने जुआ खेलना शुरू कर दिया. शुरुआती सफलता में उसने पांच करोड़ रुपये जीत लिए थे. उसके बाद व्यवसायी 58 करोड़ रुपये हार गया. 


अधिकारी ने बताया कि कारोबारी को नुकसान होने पर संदेह हुआ और उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन आरोपी ने पैसे वापस देने से इनकार कर दिया. इसके बाद व्यापारी ने इसे लेकर साइबर शाखा में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने गोंदिया में अनंत जैन के आवास पर छापा मारा. छापेमारी अभियान में 14 करोड़ रुपये नकद और चार किलोग्राम सोने के बिस्कुट बरामद किए गए.


Maharashtra Politics: राज ठाकरे ने कहा NCP में टूट शरद पवार का सियासी ड्रामा? जानें TNN के सर्वे में लोगों का रिएक्शन