एशिया कप (Asia Cup) में पाकिस्तान (Pakistan) पर भारत को मिली धमाकेदार जीत के बाद देश में जश्न का दौर जारी है. महाराष्ट्र के नागपुर में भारतीय टीम के जीत का जश्न जोरदार तरीक से मनाया गया. भारत ने एशिया कप में अपने पहले मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया. यह मैच दुबई में खेला गया. 


भारत की शानदार जीत का हीरो कौन?


न्यूज एजेंसी एएनआई के एक वीडियो में देखा जा सकता है कि हजारों लोग सड़क पर उतर कर जश्न मना रहे हैं. भारत की जीत के बाद लोगों ने सड़कों पर उतर कर आतिशबाजी की.लोग जमकर झूमे और नारे लगाए. नागपुर में भारत की जीत का जश्न मनाने वाले लोग हाथों में तिरंगा और भगवा ध्वज लिए हुए थे.  लोग तिरंगा लहरा रहे थे. देश के अन्य शहरों से भी भारत की जीत का जश्न मनाने की खबरें आ रही हैं. 






 


दुबई में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान की टीम 147 रन ही बना पाई थी. भारत के लिए यह छोटा सा लक्ष्य भी शुरू में कठिन दिखाई दिया. भारत के शुरूआती चार विकेट जल्दी ही गिर गए थे. बाद में रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने शानदार पारी खेली. पांड्या ने छक्का जड़कर जीत को भारत की झोली में डाल दिया. हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ दी मैच चुना गया. उन्होंने 33 रन बनाए और तीन विकेट भी चटकाए. 


सड़कों पर मना जीत का जश्न


हार्दिक पांड्या के छक्का मारने के बाद लोग सड़क पर आकर इस जीत का जश्न मनाने लगे.लोगों ने आतिशबाजी की और तिरंगे लहराए. कई जगह लोग नाचते झूमते  देखे गए.


ये भी पढ़ें


Asia Cup 2022: पाकिस्तान की हार पर राजनीति की पिच से भी आईं प्रतिक्रियाएं, मोदी-शाह से लेकर सीएम योगी और राहुल-प्रियंका ये बोले


'पाकिस्तान की हार टीम की गलती नहीं है'- भारत के खिलाफ करारी शिकस्त पर पूर्व पाक मंत्री ने अपने मुल्क को घेरा