Maharashtra News: महाराष्ट्र के नागपुर केंद्रीय कारागार में एक कैदी के पास मोबाइल फोन और बैटरी मिलने की घटना के सिलसिले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक एक सहायक उप निरीक्षक और दो सिपाहियों सहित तीन पुलिसकर्मी विचाराधीन कैदी को पांच जनवरी को गुजरात की एक अदालत में पेश करने के लिए अपने साथ ले गए थे. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ शनिवार शाम को कैदी को जेल कर्मचारियों को सौंप दिया गया. पता चला कि उसके पास एक मोबाइल फोन और बैटरी थी. जांच के परिणामस्वरूप आयुक्त अमितेश कुमार ने ड्यूटी में लापरवाही के लिए तीनों को निलंबित कर दिया.’’
कैदी के पास फोन और बैटरी बरामद
महाराष्ट्र का नागपुर सेंट्रल जेल एक बार फिर चर्चा में आ गया है. ज़ी न्यूज़ में छपी एक खबर के मुताबिक इस मामले में अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं. इससे पहले भी नागपुर सेंट्रल जेल के बंदियों के कब्जे से मोबाइल फोन और गांजा बरामद किया गया था. नागपुर सेंट्रल जेल में गुजरात की अदालत में पेश करने के बाद उन्हें वापस जेल लाया गया. जेल में आने के बाद तलाशी के दौरान कैदी के पास से एक मोबाइल फोन और बैटरी मिली. यह घटना शुक्रवार को प्रकाश में आई.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
जेल प्रशासन के कर्मचारियों ने प्रणय बुरसे नाम के एक कैदी के पास से एक मोबाइल फोन और तीन मोबाइल बैटरी जब्त की है. प्रणय को गुजरात के एक मामले में अदालत में गवाही के लिए ले जाया गया था. शनिवार सुबह तड़के वापस नागपुर जेल ले जाते समय उनकी तलाशी ली गई. उसके पास से एक मोबाइल और तीन मोबाइल बैटरी बरामद हुई. इसकी सूचना तुरंत धंतोली पुलिस को दी गई. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.