(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
VIDEO: नागपुर में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, पटाखा शो के वक्त लगी आग, सात महिलाएं झुलसीं
Nagpur Fire: महाराष्ट्र के नागपुर में गणेश मूर्ति विसर्जन के समय आयोजित पटाखा शो दौरान लगी भीषण आग में सात महिलाएं झुलस गईं. सभी को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है
Nagpur Fire News: महाराष्ट्र के नागपुर स्थित उमरेड तहसील में गणेशोत्सव मंडल के विसर्जन यात्रा में पटाखा शो के दौरान बड़ा हादसा होने की सूचना है. कार्यक्रम के दौरान पटाखों की वजह से लगी भीषण आग में सात महिलाओं के झुलसने की जानकारी सामने आई है.
दरअसल, नागपुर के ग्रामीण इलाके उमरेड में कल रात बड़े पंडालों के गणपति का विसर्जन किया गया. इस दौरान एक विसर्जन यात्रा में बड़े पैमाने पर पटाखा शो का भी आयोजन किया गया था. पटाखा शो को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.
नागपुर में गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा गया. उमरेड इलाके में गुरुवार की रात गणपति विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान आतिशबाजी भी जारी थी. इस बीच आतिशबाजी की वजह से अचानक चिंगारी कई लोगों के ऊपर चली गई. जिससे कई महिलाएं घायल हो गई. भारी भीड़ की वजह से घटना के बाद… pic.twitter.com/96Lo9zfFEK
— ABP News (@ABPNews) September 20, 2024
घायल महिलाएं अस्पताल में भर्ती
इसी दौरान पटाखों की वजह से लगी आग में सात महिला गंभीर रूप से झुलस गईं. इस हादसे में जख्मी हुए सभी महिलाओं को उमरेड के ग्रामीण अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. अस्पताल में घायल महिलाओं का इलाज चल रहा है.
ये है हादसे की वजह
घटनास्थल पर अफरा-तफरी के बीच लोग इधर-उधर भागने लगे. फिलहाल, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लोकल थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बता दें नागपुर में गणेश पूजा धूमधाम से मनाया जाता है. इस दौरान पूरे शहर का माहौल भगवान गणेश की भक्तिभाव से ओतप्रोत होता है. इस कार्यक्रम में अंतिम दिन गणेश मूर्ति विसर्जन में भारी संख्या में लोग जुटते हैं. गुरुवार को उसी दौरान ये हादसा हो गया.
MVA में सीएम चेहरे पर कांग्रेस नेता ने किया दावा तो संजय राउत बोले, 'हमारी वजह से उनकी पार्टी...'